3 JAN 2026
Photo: Instagram/@hardikpandya93
एक्ट्रेस-मॉडल माहिका शर्मा और इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या रिलेशनशिप में हैं. दोनों अब खुल्लम खुल्ला प्यार कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@hardikpandya93
दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है, और उनके सोशल मीडिया अपडेट्स ने लगातार फैंस को उनके रिश्ते की झलकियां दी हैं.
Photo: Instagram/@hardikpandya93
इस कपल ने नए साल का स्वागत रोमांटिक अंदाज में किया, साथ बिताए पलों की कैंडिड तस्वीरों का एक फोटो डंप शेयर किया.
Photo: Instagram/@hardikpandya93
नए साल के सेलिब्रेशन के बीच माहिका शर्मा ने हार्दिक पांड्या की मां नलिनी पांड्या के साथ एक वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट शेयर किए.
Photo: Instagram/@hardikpandya93
अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर माहिका ने कॉल से दो अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें से एक का कैप्शन दिया, 'नलिनी पांड्या' के साथ लॉन्ग डिस्टेंस दर्शन.'
Photo: Instagram/@mahiekasharma
माहिका के शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में हार्दिक की मां मुस्कुराती हुई दिख रही हैं. जो दूरी के बावजूद कपल के साथ नए साल का एक प्यारा पल शेयर कर रही हैं.
Photo: Instagram/@mahiekasharma
वहीं शेयर की कुछ रोमांटिक फोटोज में हार्दिक और माहिका मैचिंग मैरून आउटफिट में पोज देते नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram/@mahiekasharma