22 NOV 2025
PHOTO: Instagram @hardikpandya93
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक्ट्रेस-मॉडल माहिका शर्मा के प्यार में हैं. रिश्ता ऑफिशियल करने के बाद वो सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड संग फोटोज शेयर करते रहते हैं.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93
कुछ दिन पहले हार्दिक गर्लफ्रेंड को बांहों में लेकर रोमांस करते दिखे. दोनों ने साथ में हवन भी किया. इस दौरान यूजर्स ने माहिका के हाथों में डायमंड रिंग देखी.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93
माहिका की रिंग देखकर लोग कयास लगाने लगे कि हार्दिक ने सीक्रेटली सगाई कर ली है. ये भी कहा गया कि माहिका प्रेग्नेंट हैं. हार्दिक ने अब तक अफवाहों पर कुछ नहीं कहा है.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93
माहिका ने इंगेजमेंट-प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि इंटरनेट ने डिसाइड कर लिया है कि मेरी सगाई हो गई है, जबकि मैं हर दिन अच्छी जूलरी पहनती हूं.
PHOTO: Instagram @mahiekasharma
उन्होंने इंस्टाग्राम पर दूसरा मीम शेयर करते हुए लिखा कि क्या मैं प्रेग्नेंसी की खबरों से लड़ने के लिए इस गाड़ी में आ जाऊं?
PHOTO: Instagram @mahiekasharma
हार्दिक की गर्लफ्रेंड ने मीम स्टाइल में सगाई और प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी और बता दिया कि ना ही वो प्रेग्नेंट हैं, ना ही उन्होंने सगाई की है.
PHOTO: Instagram @mahiekasharma
2020 में हार्दिक ने एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी. शादी के बाद दोनों एक बेटे के पेरेंट बने. शादी के तीन साल बाद दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी, 2024 में कपल ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93