30 Dec 2025
PHOTO: Instagram @mahiekasharma
प्यार एक बार फिर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की जिंदगी में दस्तक दे चुका है. हार्दिक मॉडल-एक्ट्रेस माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं.
PHOTO: Instagram @mahiekasharma
लवबर्ड्स ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है. क्रिकेट का मैदान हो या इवेंट हर जगह हार्दिक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट किए जाते हैं.
PHOTO: Instagram @mahiekasharma
क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड संग नई फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों एक-दूसरे में खोए दिख रहे हैं.
PHOTO: Instagram @mahiekasharma
हार्दिक ब्लैक कलर की जैकट में हैं. माहिका कैजुअल टी-शर्ट में मुस्कुराती दिख रही हैं. तस्वीर में हार्दिक-माहिका किसी गार्डन में दिख रहे हैं.
PHOTO: Instagram @mahiekasharma
माहिका, हार्दिक की फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं कि उसकी सेल्फी मेरी सेल्फी पर भारी पड़ी और मैं इसकी शिकायत नहीं कर रही हूं.
PHOTO: Screengrab
हार्दिक और माहिका के रोमांटिक मोमेंट ने फैन्स का ध्यान खींचा. कपल के चाहने वाले उनकी खुशियां देखकर खुश हैं.
PHOTO: Instagram @mahiekasharma
हार्दिक ने 2020 में नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी. शादी के बाद दोनों एक बेटे के पेरेंट बने. 2024 में हार्दिक, नताशा से तलाक लेकर अलग हो गए. अब वो माहिका संग अपना रिश्ता आगे बढ़ा रहे हैं.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93