12 OCT 2025
Photo: Instagarm @hardikpandya93
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या इस समय लाइफ के हैप्पी और बेस्ट फेज में हैं. नताशा स्टेनकोविक संग तलाक के बाद हार्दिक को नया प्यार मिल गया है.
Photo: Instagarm @hardikpandya93
हार्दिक पंड्या पॉपुलर मॉडल माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं. हार्दिक ने अपने 32वें जन्मदिन के मौके पर माहिक शर्मा संग तस्वीरें शेयर करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया.
Photo: Instagarm @hardikpandya93
हार्दिक और माहिका एक साथ ड्रीमी वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. हार्दिक ने माहिका संग ही बीच पर खास अंदाज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.
Photo: Instagarm @hardikpandya93
हार्दिक ने अब अपनी इंस्टा स्टोरी पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. हार्दिक लेडी लव माहिका संग रोमांटिक अंदाज में जश्न मनाते दिखाई दिए.
Photo: Instagarm @hardikpandya93
हार्दिक ने अपने बर्थडे केक की फोटो भी शेयर की है. समंदर किनारे हार्दिक के लिए खूबसूरत डेकोरेशन भी हुई है. जमीन पर गुलाब की पंखुड़ियों पड़ी हैं.
Photo: Instagarm @hardikpandya93
एक फोटो में हार्दिक और माहिरा के पैर दिखाई दे रहे हैं. जमीन पर केक का प्रिंट बना है और हैप्पी बर्थडे लिखा है.
Photo: Instagarm @hardikpandya93
हार्दिक ने माहिका संग एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में हार्दिक और माहिका बाथरोब पहने बीच पर वॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Video: Instagarm @hardikpandya93
दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आए. दोनों को साथ में हंसता-खेलता देख फैंस भी काफी खुश हैं.
Photo: Instagarm @hardikpandya93