2 JAN 2026
Photo: Instagram @hardikpandya93
हार्दिक पंड्या और माहिका शर्मा का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. दोनों एक दूसरे संग अक्सर रोमांटिक फोटोज पोस्ट करते हैं.
Photo: Instagram @hardikpandya93
कपल ने नया साल भी साथ में सेलिब्रेट किया. हार्दिक और माहिका ने अपने बेस्ट पलों की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
Photo: Instagram @hardikpandya93
फोटोज में कपल रेड आउटफिट में नजर आता है. उन्होंने एक वेडिंग फंक्शन अटेंड किया था. जहां लाल साड़ी में माहिका स्टनिंग लगीं.
Photo: Instagram @hardikpandya93
माहिका को हाल ही में अवॉर्ड मिला था. तस्वीरों में वो अवॉर्ड को फ्लॉन्ट करती दिखीं. कपल ने अपने पेट डॉग संग क्यूट फोटोज पोस्ट की हैं.
Photo: Instagram @hardikpandya93
हार्दिक के मैच खेलते हुए मोमेंट्स को भी शेयर किया गया है. लजीज खाने को भी कपल ने फ्लॉन्ट किया है.
Photo: Instagram @hardikpandya93
एक तस्वीर में माहिका यैलो लहंगे में पोज देती नजर आईं. एक वेडिंग फंक्शन में वो दिखीं, जहां पिंक-ग्रीन शरारा में एंजॉय करती नजर आईं.
Photo: Instagram @hardikpandya93
एक फोटो में कपल साथ में पूजा करता दिखा. उन्होंने साथ में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया. फैंस उन्हें बेस्ट जोड़ी का टैग दे रहे हैं.
Photo: Instagram @hardikpandya93
फैंस ने माहिका और हार्दिक की तस्वीरों को लाइक किया है. कपल जब भी साथ आता है, फैंस खुश होते हैं. कपल की केमिस्ट्री पावरफुल है.
Photo: Instagram @hardikpandya93
माहिका से पहले हार्दिक की जिंदगी में नताशा स्टेनकोविक थीं. दोनों का तलाक हो चुका है. हार्दिक-नताशा का एक बेटा भी है.
Photo: Instagram @hardikpandya93