8 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग रिश्ते में क्रिकेटर हार्दिक, हाथों में हाथ थामे दिए पोज, होगी शादी?

23 Oct 2025

Photo: Instagram @hardikpandya93

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या इन दिनों क्रिकेट पिच से दूर भले हैं. लेकिन अपने रिलेशनशिप से जुड़ी चर्चाओं को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वो फिलहाल मॉडल माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं. 

प्यार में हार्दिक पंड्या

Photo: Instagram @hardikpandya93

हार्दिक ने अपने 32वें जन्मदिन पर माहिका संग अपने रिश्ते को कंफर्म किया था. दोनों मालदीव में एक रोमांटिक वेकेशन पर नजर आए थे. हाल ही में दिवाली के त्योहार पर भी वो साथ स्पॉट हुए. 

Photo: Screengrab

अब हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर माहिका संग कुछ नई फोटोज शेयर की हैं जिसमें कपल का खास बॉन्ड नजर आया है. दोनों ने हाथों में हाथ थामे कई पोज साथ दिए. उन्होंने दिवाली पर भी एक-दूसरे के लिए प्यार लुटाया है.

Photo: Instagram @hardikpandya93

हार्दिक ने 'ब्लेस्ड' कैप्शन के साथ कई सारी फोटोज शेयर की हैं जिसमें उन्होंने अक्टूबर महीने के अपने खास मोमेंट्स की झलक दिखाई है. इसमें वो माहिका संग रोमांटिक होते भी दिखे हैं.

Photo: Instagram @hardikpandya93

इसके अलावा क्रिकेटर ने अपने बेटे अगस्तय संग भी कुछ खुशी के पलों को एन्जॉय किया. उन्होंने अपने बेटे के साथ वर्कआउट भी किया जिसका वीडियो भी हार्दिक ने पोस्ट में शेयर किया.

Photo: Instagram @hardikpandya93

फोटो में आगे हार्दिक में अपनी ब्लैक कलर की लग्जरी कार भी फ्लॉन्ट की जिसमें उनके साथ गर्लफ्रेंड माहिका भी खड़ी थीं. वो हुडी में क्रिकेटर संग स्पॉट हुई.

Photo: Instagram @hardikpandya93

हार्दिक ने अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की भी झसक फैंस के साथ शेयर की. वो रेड कुर्ते में नजर आए, वहीं गर्लफ्रेंड माहिका ने भी मैचिंग सलवार सूट पहना था. 

Photo: Instagram @hardikpandya93

फैंस हार्दिक की नई जिंदगी के लिए काफी खुश हैं. पहली पत्नी नताशा संग डिवोर्स के बाद, क्रिकेटर अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. फैंस का मानना है कि तलाक के बाद, हार्दिक पहली बार इतने खुश नजर आए हैं.

Photo: Instagram @hardikpandya93

बता दें कि हार्दिक पंड्या की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा, क्रिकेटर से आठ साल छोटी है. उनका जन्म 2001 में हुआ था, वहीं हार्दिक 1993 में जन्मे हैं. 

Photo: Instagram @hardikpandya93