हार्दिक पंड्या से शादी के बाद छोड़ी थी एक्टिंग, 5 साल बाद कमबैक करेंगी नताशा, बोलीं- मैं काम...

14 Apr 2025

Credit: Instagram

नताशा स्टेनकोविक इस समय अपने काम और करियर को लेकर काफी ज्यादा सीरियस हैं. वो स्क्रीन पर फिर से वापसी करना चाहती हैं. 

कमबैक करेंगी नताशा?

दरअसल, शनिवार को नताशा एक फैशन इवेंट में शामिल हुईं. यहां नताशा ने अपने ग्लैमरस लुक और रैंप वॉक से फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया. 

रैंप वॉक के बाद मीडिया संग बातचीत में नताशा ने अपने करियर को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने अपने करियर प्लान्स बताए. 

नताशा से जब फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- हां, मैं वेब सीरीज और मूवीज में काम करने के लिए ओपन हूं. उम्मीद करती हूं कि मेरे लिए कुछ प्रोजेक्ट्स होंगे. 

फैंस भी नताशा को फिल्मों और वेब सीरीज में देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. 

नताशा के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में फिल्म 'सत्याग्रह'' से अपने करियर की शुरुआत की थी. 

नताशा बिग बॉस 8 और नच बलिए 9 जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. 

मगर साल 2020 में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या संग शादी के बाद नताशा ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी. लेकिन तलाक के बाद नताशा फिर से अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं. 

अब नताशा कब और किस प्रोजेक्ट में नजर आती हैं. ये देखने वाली बात होगी. 

Read Next