1 NOV 2025
Photo: Instagram @jasminwalia
सिंगर जैस्मिन वालिया अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं.
Photo: Instagram @jasminwalia
कुछ वक्त पहले जैस्मिन को लेकर खबरें थीं कि वो इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को डेट कर रही हैं. जैस्मिन कई दफा हार्दिक को मैच में चीयर करती भी दिखी थीं.
Photo: Instagram @jasminwalia
मगर फिर अचानक दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया था. हालांकि, जैस्मिन या हार्दिक ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ कमेंट नहीं किया था.
Photo: Instagram @jasminwalia
मगर अब यूके बेस्ड सिंगर जैस्मिन ने अपने बॉयफ्रेंड को फैंस संग इंट्रोड्यूस किया है. जैस्मिन ने हैलोवीन से बॉयफ्रेंड संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
Photo: Instagram @jasminwalia
लेकिन जैस्मिन ने मिस्ट्री मैन का चेहरा रिवील नहीं किया है. उनके साथ दिख रहे शख्स ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है.
Photo: Instagram @jasminwalia
जैस्मिन ने किसी को टैग भी नहीं किया है. मगर उन्होंने इतना कंफर्म कर दिया है कि वो रिश्ते में हैं.
Photo: Instagram @jasminwalia
मिस्ट्री मैन संग तस्वीरें शेयर करते हुए जैस्मिन ने कैप्शन में लिखा- मुझे लगता है कि हर लड़की को अपने बॉयफ्रेंड को इसी तरह दिखाना चाहिए.
Photo: Instagram @jasminwalia