प्यार में हैं हार्दिक पंड्या की 'Ex गर्लफ्रेंड', मिस्ट्री मैन संग शेयर की तस्वीरें, बोलीं- लड़कियों को...

1  NOV 2025

Photo: Instagram @jasminwalia

सिंगर जैस्मिन वालिया अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं. 

चर्चा में ये हसीना

Photo: Instagram @jasminwalia

कुछ वक्त पहले जैस्मिन को लेकर खबरें थीं कि वो इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को डेट कर रही हैं. जैस्मिन कई दफा हार्दिक को मैच में चीयर करती भी दिखी थीं. 

Photo: Instagram @jasminwalia

मगर फिर अचानक दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया था. हालांकि, जैस्मिन या हार्दिक ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ कमेंट नहीं किया था.

Photo: Instagram @jasminwalia

मगर अब यूके बेस्ड सिंगर जैस्मिन ने अपने बॉयफ्रेंड को फैंस संग इंट्रोड्यूस किया है. जैस्मिन ने हैलोवीन से बॉयफ्रेंड संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

Photo: Instagram @jasminwalia

लेकिन जैस्मिन ने मिस्ट्री मैन का चेहरा रिवील नहीं किया है. उनके साथ दिख रहे शख्स ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है.

Photo: Instagram @jasminwalia

जैस्मिन ने किसी को टैग भी नहीं किया है. मगर उन्होंने इतना कंफर्म कर दिया है कि वो रिश्ते में हैं.

Photo: Instagram @jasminwalia

मिस्ट्री मैन संग तस्वीरें शेयर करते हुए जैस्मिन ने कैप्शन में लिखा- मुझे लगता है कि हर लड़की को अपने बॉयफ्रेंड को इसी तरह दिखाना चाहिए. 

Photo: Instagram @jasminwalia