20 NOV 2025
PHOTO: Instagram @hardikpandya93
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद वो मॉडल-एक्ट्रेस माहिका शर्मा संग रिश्ते हैं.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93
हार्दिक ने अपने जन्मदिन पर माहिका संग रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था. इसके बाद दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93
हाल ही में हार्दिक ने गर्लफ्रेंड माहिका संग कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. वो गर्लफ्रेंड की बांहों में रोमांस करते दिखे.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93
माहिका और हार्दिक ने साथ में हवन भी किया. कपल भक्ति में लीन दिखा. ऐसे में लोगों की नजर माहिका की उंगलियों पर पड़ी.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93
हार्दिक की गर्लफ्रेंड माहिका की रिंग फिंगर में एक रिंग नजर आ रही है, जिसके बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि दोनों ने सगाई कर ली है.
Video: Instagram @hardikpandya93
सगाई की अफवाहों पर हार्दिक और माहिका की ओर से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93
हार्दिक और माहिका जिस तरह एक-दूसरे के प्यार में हैं. वो देखकर अगर दोनों जल्द ही शादी कर लें, तो ये बड़ा सरप्राइज नहीं होगा.
Video: Instagram @hardikpandya93