हार्दिक ने मॉडल संग कंफर्म किया रिश्ता, कहां बिजी EX वाइफ नताशा? दिखाई झलक

11 OCT 2025

Photo: Instagarm @natasastankovic__

भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या एक बार फिर अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में हैं.

कहां बिजी नताशा?

Credit: Credit name

हार्दिक ने अपने 32वें जन्मदिन पर फेमस मॉडल माहिका शर्मा संग अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है.

Photo: Instagarm @hardikpandya93

हार्दिक ने मॉडल माहिका शर्मा संग वेकेशन से रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. बीच पर दोनों एक दूजे संग सुकून भरे पल बिताते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों संग हार्दिक ने माहिका की इंस्टाग्राम आईडी को टैग करके अपने रिश्ते पर मुहर लगाई. 

Photo: Instagarm @hardikpandya93

वहीं, दूसरी ओर हार्दिक की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने अलग-अलग लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

Photo: Instagarm @natasastankovic__

तस्वीरों में नताशा बिंदास और बेपरवाह नजर आईं. नताशा को देखकर लग रहा है कि एक्स हसबैंड की जिंदगी में नए प्यार के आने से उन्हें फर्क नहीं पड़ा. वो अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं. 

Photo: Instagarm @natasastankovic__

नताशा अपने लाडले बेटे अगस्त्य संग अपनी जिंदगी को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. तलाक के बाद बेटा ही नताशा की दुनिया बन चुका है. 

Video: Instagarm @natasastankovic__

बेटे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के अलावा नताशा खुद पर ध्यान दे रही हैं. वो जिम में इंटेंस वर्कआउट करती दिखीं. 

Video: Instagarm @natasastankovic__

हालांकि, नाताशा की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस उनके सपोर्ट में आगे आ रहे हैं. फैंस नताशा को बेस्ट बता रहे हैं. 

Photo: Instagarm @natasastankovic__

हार्दिक संग तलाक के बाद नताशा की जो ट्रोलिंग हुई है उसके लिए फैंस उनसे माफी मांग रहे हैं.

Photo: Instagarm @natasastankovic__