15 SEPT 2025
Photo: Instagram @hardikpandya93/mahiekasharma
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की लवलाइफ हमेशा से लाइमलाइट में रही है. नताशा स्टेनकोविक संग तलाक के बाद उनका नाम सिंगर जैस्मिन वालिया संग जुड़ा.
Photo: Instagram @hardikpandya93
लेकिन बीते दिनों खबर आई थी कि उनका ब्रेकअप हो चुका है. हालांकि हार्दिक और जैस्मिन ने कभी अफेयर को कंफर्म नहीं किया था.
Photo: Instagram @hardikpandya93
मगर उनका साथ में हॉलिडे पर जाना और जैस्मिन का पंड्या का मैच देखने स्टेडियम में आना... ऐसे कई हिंट मिले, जिसके बाद लोगों ने उनका नाम जोड़ा था.
Photo: Instagram @hardikpandya93
हार्दिक की लव लाइफ पर नई अपडेट ये है कि अब उनका नाम एक्ट्रेस माहिका शर्मा संग जोड़ा जा रहा है. दोनों के अफेयर की चर्चा है.
Photo: Instagram @mahiekasharma
रेडिट पर एक पोस्ट में दावा है कि माहिका की एक सेल्फी में क्रिकेटर पंडया को स्पॉट किया गया है. क्रिकेटर फोटो में ब्लर नजर आते हैं.
Photo: Social Media
दूसरी पोस्ट में जर्सी नंबर 33 की तरफ इशारा किया गया है. जो कि हार्दिक पंड्या की जर्सी का नंबर रहता है. ये पोस्ट देख यूजर्स ने लिखा- नया टूर्नामेंट, नई गर्लफ्रेंड.
Photo: Instagram @mahiekasharma
फिर मालूम पड़ा कि हार्दिक और माहिका इंस्टा पर एक दूसरे को फॉलो करते हैं. माहिका पेशे से फैशन मॉडल और एक्ट्रेस हैं.
Photo: Instagram @mahiekasharma
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माहिका ने मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाने से पहले इकॉनोमिक्स एंड फाइनेंस की पढ़ाई की.
Photo: Instagram @mahiekasharma
वो कई म्यूजिक वीडियो, इंडी फिल्मों और ब्रांड कैंपेन का चेहरा रही हैं. कई मशहूर फैशन डिजाइनर्स के लिए उन्होंने रैंप वॉक किया है.
Photo: Instagram @mahiekasharma
हार्दिक की बात करें तो 2020 में उन्होंने नताशा संग शादी की थी. 2024 में उनका तलाक फाइनल हुआ था. दोनों का इस रिश्ते से एक बेटा है.
Photo: Instagram @hardikpandya93