19 Sep 2025
Photo: Instagram @jasminwalia
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या फिर से एक बारी प्यार में हैं. इस बार हार्दिक का दिल 24 साल की मॉडल एक्ट्रेस महिका शर्मा पर आया है.
Photo: Instagram @jasminwalia
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हार्दिक का यूके बेस्ड सिंगर जैस्मिन वालिया से ब्रेकअप हो चुका है. पिछले 2 सालों से दोनों रिश्ते में थे.
Photo: Instagram @jasminwalia
इस बात के सामने आने के बाद से ही लोग ये सवाल कर रहे हैं कि तो फिर क्या हार्दिक शादीशुदा होकर अपनी पत्नी नताशा स्टांकोविक को चीट कर रहे थे.
Photo: Instagram @jasminwalia
कुछ दिनों पहले जैस्मिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि उनका लास्ट रिलेशनशिप करीब 2 साल तक चला.
Photo: Instagram @jasminwalia
इससे पता लगता है कि हार्दिक, नताशा के साथ उस दौरान थे. जबकि दोनों ने अपने तलाक की खबरें साल 2024 जुलाई में फैन्स को दी थीं.
Photo: Instagram @jasminwalia
एक यूजर ने जैस्मिन से कॉमेंट कर पूछा- तो आपने अपनी स्टोरी में बताया था कि आपका लास्ट रिलेशनशिप 2 साल चला. तलाक होने से पहले से हार्दिक आपके साथ थे.
Photo: Instagram @jasminwalia
क्योंकि तलाक की खबरें तो जुलाई 2024 में आईं. बता दें कि जैस्मिन ने यूजर के इस कॉमेंट को लाइक किया है, जिससे प्रतीत होता है कि यूजर सही कह रहा है.
Photo: Instagram @jasminwalia