नताशा संग हार्द‍िक का क्यों हुआ तलाक? म‍िला बड़ा ह‍िंट, क्र‍िकेटर ने दिया था धोखा

19 Sep 2025

Photo: Instagram @jasminwalia

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या फिर से एक बारी प्यार में हैं. इस बार हार्दिक का दिल 24 साल की मॉडल एक्ट्रेस महिका शर्मा पर आया है. 

जैस्मिन का खुलासा

Photo: Instagram @jasminwalia

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हार्दिक का यूके बेस्ड सिंगर जैस्मिन वालिया से ब्रेकअप हो चुका है. पिछले 2 सालों से दोनों रिश्ते में थे.

Photo: Instagram @jasminwalia

इस बात के सामने आने के बाद से ही लोग ये सवाल कर रहे हैं कि तो फिर क्या हार्दिक शादीशुदा होकर अपनी पत्नी नताशा स्टांकोविक को चीट कर रहे थे. 

Photo: Instagram @jasminwalia

कुछ दिनों पहले जैस्मिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि उनका लास्ट रिलेशनशिप करीब 2 साल तक चला.

Photo: Instagram @jasminwalia

इससे पता लगता है कि हार्दिक, नताशा के साथ उस दौरान थे. जबकि दोनों ने अपने तलाक की खबरें साल 2024 जुलाई में फैन्स को दी थीं. 

Photo: Instagram @jasminwalia

एक यूजर ने जैस्मिन से कॉमेंट कर पूछा- तो आपने अपनी स्टोरी में बताया था कि आपका लास्ट रिलेशनशिप 2 साल चला. तलाक होने से पहले से हार्दिक आपके साथ थे. 

Photo: Instagram @jasminwalia

क्योंकि तलाक की खबरें तो जुलाई 2024 में आईं. बता दें कि जैस्मिन ने यूजर के इस कॉमेंट को लाइक किया है, जिससे प्रतीत होता है कि यूजर सही कह रहा है. 

Photo: Instagram @jasminwalia