हार्दिक ने गर्लफ्रेंड संग मनाई दिवाली, कंफर्म किया रिश्ता, जल्द होगी शादी?

21 Oct 2025

PHOTO: Screengrab

बॉलीवुड-टेलीविजन और क्रिकेट जगत के सितारों ने धूमधाम से दिवाली मनाई. त्योहार के मौके पर हार्दिक पंड्या और माहिका शर्मा भी साथ दिखे.

हार्दिक-माहिका की दिवाली 

PHOTO: Screengrab

नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक एक्ट्रेस-मॉडल माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं.

PHOTO: Screengrab

क्रिकेटर ने अपने बर्थडे पर माहिका संग फोटो शेयर कर अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था. इसके बाद दोनों साथ में दिवाली मनाते दिखे.

PHOTO: Screengrab

त्योहार के मौके पर दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें माहिका और हार्दिक रेड कलर के ट्रेडिशनल कपड़ों में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं.

PHOTO: Screengrab

रेड सूट में माहिका खूबसूरत लग रही हैं. वहीं हार्दिक भी ट्रेडिशनल आउटफिट में कूल लगे. दिवाली की पूजा के दौरान दोनों साथ में कहीं जाते दिखे.

PHOTO: Screengrab

साथ चलते हुए हार्दिक को माहिका से कुछ कहते हुए भी देखा जा सकता है. हार्दिक और माहिका को साथ देख इनके फैन्स की दिवाली की खुशियां डबल हो गई हैं.

Video: Instagram @manav.manglani

माहिका से पहले हार्दिक, जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे थे. लेकिन हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आईं और क्रिकेकर ने माहिका संग फोटोज पोस्ट  कर दीं.

PHOTO: Instagram @hardikpandya93