फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
17 नवंबर 2022
बिंदास है नेहा भसीन का अंदाज, टॉपलेस शूट ने बढ़ाया टेम्प्रेचर
17 नवंबर को नेहा भसीन अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
उन्होंने अपने गानों के दम पर इंडस्ट्री में खूब नाम और शोहरत हासिल की है.
लेकिन पिछले कुछ वक्त से नेहा अपने गानों ही नहीं, बल्कि लुक्स के कारण भी काफी चर्चा में बनी रहती हैं.
देश-विदेश में नेहा के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं.
नेहा भी उन्हें निराश नहीं करती हैं, फैंस को उनका बोल्ड और सिजलिंग लुक देखने को मिल ही जाता है.
कई बार फोटोशूट के लिए नेहा ने बोल्डनेस की सारी हदें तोड़ दी हैं.
नेहा ने कई ऐसे फोटोशूट कराए हैं जहां वो टॉपलेस हुई हैं, और बाकी चीजों से बदन को ढका है.
कई बार फैंस के लिए उनकी किलर फोटोज से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है.
उनकी फोटोज को फैंस इतना पसंद करते हैं कि देखते ही देखते हजारों लाइक्स आ जाते हैं.
ये भी देखें
शादी टूटने का नहीं गम! एक्ट्रेस ने एक्स-हसबैंड संग कायम रखा रिश्ता, बोलीं- हम साथ...
मिट्टी के चूल्हे पर रोटी सेंक रहा मशहूर एक्टर, सलमान-आमिर की नकल कर लूटी थी लाइमलाइट
खेसारी ने छोड़ा जिम जाना, अश्लील वर्कआउट वीडियो के बाद सुधारी इमेज?
मशहूर एक्ट्रेस ने ठुकराया पवन सिंह का प्रपोजल? रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोली- बदनामी...