फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
6 दिसंबर 2022
राजा से कम नहीं धर्मेंद्र, 100 एकड़ के फार्महाउस में बिता रहे आलीशान लाइफ
धर्मेंद्र अपनी जिंदगी के गोल्डन पीरियड को जमकर एंजॉय कर रहे हैं. इस 8 दिसंबर को एक्टर 86 साल के हो जाएंगे.
धर्मेंद्र लंबे समय से अपने लोनावला स्थित फार्महाउस पर क्वलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं, करोड़ों की कीमत वाला धर्मेंद्र का ये फार्म हाउस कितना आलीशान है.
लगभग 100 एकड़ में फैले इस फार्महाउस की झलक एक्टर अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम पर दिखाते रहते हैं.
धर्मेंद्र ने ये वीडियो पोस्ट की थी, जहां छत से पहाड़ों के बीच सनसेट का ये सुंदर नजारा देखने को मिला.
प्रकृति की गोद में बसे धर्मेंद्र के इस फार्महाउस पर सलमान खान से लेकर कई बड़े स्टार्स अपना वक्त बिताने आ चुके हैं.
एक्टर ने फार्महाउस पर अपनी यादों को संभाल कर रखा है, जिसमें उनकी 1960 में खरीदी ये फिएट कार भी शामिल है.
धर्मेंद्र ने यहां की साज-सजावट पर भी पूरा खर्च किया है. उन्होंने घर के हर एक कोने पर पेड़-पौधे लगाए हैं.
धर्मेंद्र के फार्महाउस पर जानवरों के लिए प्राइवेट लेक से लेकर खेत, पेड़-पौधे, स्वीमिंग पूल सब कुछ मौजूद है.
ये भी देखें
प्रेग्नेंसी में भी नॉन-स्टॉप काम करती रहीं भारती, सेट पर रखा गया पूरा ध्यान, बोलीं- कभी भी...
60 साल के सलमान, फिटनेस दिखाकर लगाई मिर्ची, फैन्स बोले- मार डाला भाई
शिल्पा शेट्टी पर चढ़ा 'धुरंधर' का खुमार, अक्षय की हुईं कायल, रणवीर से बोलीं- टाइम आ गया
शादीशुदा प्रियंका संग किया फ्लर्ट, नजरें मिलाने से डरे सुनील ग्रोवर, क्यों जमीन पर गिरे?