तलाकशुदा बिजनेसमैन से रचाई शादी, 3 साल बाद एक्ट्रेस ने छोड़ा पति, टूटा घर?

23 Oct 2025

PHOTO: Instagram @ihansika

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने 2022 में बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया से शादी रचाई थी. 3 साल बाद दोनों के रिश्ते में आई दरार की चर्चा है.

हंसिका ने कंफर्म किया तलाक?

PHOTO: Instagram @ihansika

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि हंसिका पति और ससुरालवालों के साथ एडजस्ट नहीं कर पाईं. इसी वजह से वो ससुराल छोड़ मायके चल गईं.

PHOTO: Instagram @ihansika

एक्ट्रेस अब तक तलाक की खबरों पर चुप हैं, लेकिन उनकी एक्टिविटी टूटती शादी की कहानी बयां कर रही हैं. हंसिका ने दिवाली पर अकेले पोस्ट शेयर की थी.

Video: Instagram @ihansika

 त्योहार के मौके पर उन्हें अकेला देखकर फैन्स कयास लगाने लगे कि वो पति से अलग हो गईं हैं. वहीं अब कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.

PHOTO: Screengrab 

हंसिका ने जैसे ही पति को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया, उससे उनके तलाक की चर्चाएं तेज हो गईं. यूजर्स एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी को लेकर आई खबरों पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

PHOTO: Instagram @ihansika

कुछ लोग एक्ट्रेस को लेकर परेशान हैं. वहीं कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि हंसिका को उनके कर्मों की सजा मिली है. उन्होंने दोस्त का घर तुड़वाया था. अब उनकी खुद की शादी टूट रही है.

PHOTO: Instagram @ihansika

सोहेल की पहली शादी रिंकी बजाज से हुई थी. रिंकी और हंसिका अच्छे दोस्त हुआ करते थे. सोहेल ने रिंकी से तलाक लेकर हंसिका को दुल्हन बनाया था.

PHOTO: Instagram @ihansika

सोहेल के घर टूटने की वजह हंसिका को बताया गया था. लेकिन एक्ट्रेस ने इन सारी खबरों को झूठा बताया था. 

Video: Instagram @ihansika