शादी के 3 साल बाद पति से अलग हुई एक्ट्रेस? बदला सरनेम, फैन्स को दिया हिंट

19 Oct 2025

Photo: Instagram @ihansika

हंसिका मोटवानी आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, पति सोहेल खतूरिया से तलाक लेने को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. 

हंसिका ने बदला सरनेम

Photo: Instagram @ihansika

हंसिका ने साल 2022 में शादी की थी. शादी के 3 साल बाद वो सोहेल से अलग हो रही हैं. सोशल मीडिया पर भी हंसिका ने सरनेम बदल लिया है. 

Photo: Instagram @ihansika

फैन्स हंसिका के लिए परेशान हो रहे हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने अबतक कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है कि वो सोहेल से अलग हो ही गई हैं.

Photo: Instagram @ihansika

बता दें कि हंसिका ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव किया, जिसमें उनकी मां एक्ट्रेस को सरनेम बदलने को लेकर कहती सुनाई दीं. 

Photo: Instagram @ihansika

हंसिका ने फैन्स को बताया कि मां और मेरे बीच सरनेम को बदलने को लेकर काफी बहस हुई, लेकिन मुझे आखिर में उनकी बात माननी पड़ी.

Photo: Instagram @ihansika

हंसिका ने क्लियर कर दिया कि वो अपनी मां के पास रह रही हैं. सोहेल के घर पर नहीं. हालांकि, सोहेल ने तलाक की खबरों पर चुप्पी अबतक नहीं तोड़ी है. 

Photo: Instagram @ihansika

हंसिका ने इस लाइव के दौरान ये जरूर कहा है कि पर्सनल लाइफ को आप लोग पर्सनल ही रहने दें. उसको लेकर बातें न बनाएं. सही समय आने पर सब बताया जाएगा. 

Photo: Instagram @ihansika