13 Dec 2025
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
कॉमेडियन भारती सिंह और टीवी होस्ट हर्ष लिंबाचिया दूसरी बार पेरेंट्स बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बीच हर्ष ने खुलासा किया कि वे तीसरे बच्चे की प्लानिंग भी कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
कपल की पॉडकास्ट पर हाल ही में सोनाली बेंद्रे ने मदरहुड जर्नी को लेकर बात की. सोनाली ने बताया कि उनका सिर्फ एक ही बच्चा है. तब भारती ने दूसरी बार मां बनने को लेकर अपनी चिंताएं बताईं.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
भारती को आश्वस्त करते हुए सोनाली ने कहा कि कॉमेडियन को तो पहले से ही अनुभवी मां हैं. बातचीत में आगे हर्ष ने कहा, 'हम रुकेंगे नहीं, भारती.' हर्ष के इस बयान से सोनाली चौंक गईं.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
हर्ष ने आगे कहा, 'तीन मेरा लकी नंबर है.' इसपर भारती ने बताया, 'ये कहता है हम रुकेंगे नहीं. हमें बेटी चाहिए, इसलिए सोचा अगर इस बार भी बेटा हुआ तो एक बार और ट्राई करेंगे.'
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
कॉमेडियन ने आगे बताया, 'फिर मैंने पूछा कि अगर तीसरा भी बेटा हुआ तो? (हर्ष) बोला फिर ट्राई करेंगे. मतलब, जब तक मैं मरती नहीं हूं, मैम, हम करते रहेंगे.'
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
हर्ष ने आगे जोड़ा, 'लड़की हो या लड़का, पहले तो हमने प्लान किया था कि दूसरा बच्चा नहीं करेंगे. लेकिन अगर यह बेटा निकला तो मुझे बेटी भी चाहिए.'
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
भारती ने 2017 में हर्ष से शादी की थी. अप्रैल 2022 में उनके बेटे लक्ष का जन्म हुआ. इस साल अक्टूबर में भारती और हर्ष ने इंस्टाग्राम पर उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen