दूसरे बच्चे की डिलीवरी से पहले तीसरा बच्चा प्लान कर रहे भारती-हर्ष, बोले- हम रुकेंगे नहीं

13 Dec 2025

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

कॉमेडियन भारती सिंह और टीवी होस्ट हर्ष लिंबाचिया दूसरी बार पेरेंट्स बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बीच हर्ष ने खुलासा किया कि वे तीसरे बच्चे की प्लानिंग भी कर रहे हैं. 

भारती-हर्ष का क्या है प्लान?

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

कपल की पॉडकास्ट पर हाल ही में सोनाली बेंद्रे ने मदरहुड जर्नी को लेकर बात की. सोनाली ने बताया कि उनका सिर्फ एक ही बच्चा है. तब भारती ने दूसरी बार मां बनने को लेकर अपनी चिंताएं बताईं.

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

भारती को आश्वस्त करते हुए सोनाली ने कहा कि कॉमेडियन को तो पहले से ही अनुभवी मां हैं. बातचीत में आगे हर्ष ने कहा, 'हम रुकेंगे नहीं, भारती.' हर्ष के इस बयान से सोनाली चौंक गईं.

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

हर्ष ने आगे कहा, 'तीन मेरा लकी नंबर है.' इसपर भारती ने बताया, 'ये कहता है हम रुकेंगे नहीं. हमें बेटी चाहिए, इसलिए सोचा अगर इस बार भी बेटा हुआ तो एक बार और ट्राई करेंगे.'

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

कॉमेडियन ने आगे बताया, 'फिर मैंने पूछा कि अगर तीसरा भी बेटा हुआ तो? (हर्ष) बोला फिर ट्राई करेंगे. मतलब, जब तक मैं मरती नहीं हूं, मैम, हम करते रहेंगे.'

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

हर्ष ने आगे जोड़ा, 'लड़की हो या लड़का, पहले तो हमने प्लान किया था कि दूसरा बच्चा नहीं करेंगे. लेकिन अगर यह बेटा निकला तो मुझे बेटी भी चाहिए.'

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

भारती ने 2017 में हर्ष से शादी की थी. अप्रैल 2022 में उनके बेटे लक्ष का जन्म हुआ. इस साल अक्टूबर में भारती और हर्ष ने इंस्टाग्राम पर उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी.

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen