बेटे को पहली बार गोद में लेकर इमोशनल हुए हर्ष, किया दुलार, नहीं हटीं नजरें

26 Dec 2025

PHOTO: Screengrab

कॉमेडियन हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह दूसरी बार मम्मी पापा बन गए हैं. मां बनने के बाद भारती और हर्ष को अपने बेटे से मिलने के लिए 4-5 दिन का इंतजार करना पड़ा.

इमोशनल हुए हर्ष

PHOTO: Screengrab

फाइनली वो लम्हा आया जब हर्ष और भारती को अपने बेटे से मिलने का मौका मिला. बेटे काजू को गोद में लेकर हर्ष इमोशनल हो गए.

PHOTO: Screengrab

नन्हे काजू को हाथ में लेकर हर्ष काफी देर तक उसे दुलारते रहे. हर्ष ने बेटे को प्यारी सी Kiss दी.

PHOTO: Screengrab

हर्ष, काजू पर से अपनी नजरें हटा पा रहे थे. इंतजार के बाद बेटे को देखकर हर्ष की आंखें भर आईं.

PHOTO: Screengrab

 हर्ष ने खास लम्हे को क्रिसमस का बेस्ट गिफ्ट बताया. बाप-बेटे का ये मिलन फैन्स का दिल छू गया है.

PHOTO: Screengrab

सिर्फ हर्ष ही नहीं, बल्कि गोला ने भी अपने नन्हे भाई को गोद में लेकर प्यार किया.

PHOTO: Screengrab

भारती ने फैन्स से कहा कि अगर मुझसे बच्चा संभालने में कोई भूल हो, तो प्लीज कमेंट में बताएं. 

PHOTO: Screengrab