30 Aug 2025
Photo: Instagram/@gururandhawa
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा इन दिनों विवादों के घेरे में हैं. गुरु का एक नया गाना 'अजुल' कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. इसमें उनके किरदार को एक स्कूल की लड़की संग रोमांस करते देखा गया.
Photo: Instagram/@gururandhawa
इस गाने में गुरु रंधावा एक अधेड़ उम्र के फोटोग्राफर बने हैं, जो स्कूल की बच्चियों की क्लास फोटो खींचने पहुंचा है. यहां उसे एक लड़की पसंद आ सकती है, जिसके साथ वो रोमांस का सपना देखने लगता है.
Photo: Instagram/@gururandhawa
सिंगर के फैंस को गाना पसंद आया. लेकिन धीरे-धीरे यूजर्स का ध्यान वीडियो में उनके बोल और हरकतों पर भी गया. गुरु पर इल्जाम लगा कि वो स्कूल की बच्चियों को सेक्सुअलाइज कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@gururandhawa
अब गुरु रंधावा की एक पोस्ट वायरल हो रही है. सिंगर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जिसे पढ़कर माना जा रहा है कि ये उनका आलोचकों को जवाब है.
Photo: Instagram/@gururandhawa
गुरु रंधावा ने लिखा, 'जब मैं सब को खुश करने लगा दुखी हो गया. आज मैं खुद खुश हूं तो सब दुखी हो गए. भगवान.' सिंगर की ये पोस्ट वायरल हो गई है.
Photo: Instagram/@gururandhawa
गुरु रंधावा के गाने 'अजुल' को सोशल मीडिया के एक हिस्से ने लड़कियों को लेकर मर्दों की अश्लील और समस्याग्रस्त कल्पना के लिए बना बता दिया था.
Photo: Instagram/@gururandhawa
सिंगर पर ये इल्जाम भी लग रहे हैं कि उन्होंने पहले भी महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक लीरिक्स वाले गाने बनाए हैं, इन गानों में गुरु ने महिलाओं की तुलना शराब के ब्रांड से भी की है.
Photo: Instagram/@gururandhawa