गुरमीत से शादी की दुआ मांगती थीं देबीना, सुनकर भावुक हुए एक्टर, छुए पत्नी के पैर, बोले- वो स्टार...

4 AUG 2025

Photo: Instagram @guruchoudhary 

टीवी के पावर कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी की लव स्टोरी रामायण शो से शुरू हुई थी. कपल ने राम-सीता का किरदार निभाया था. 

गुरमीत ने छुए पैर

Photo: Instagram @guruchoudhary 

लंबे समय तक डेट करने के बाद कपल ने 2011 में शादी रचाई थी. लेकिन डेटिंग का वो दौर इनके लिए स्ट्रगल से भरा था. इसके बारे में दोनों ने 'पति-पत्नी और पंगा' शो में बात की.

Photo: Instagram @colortv

अपनी बात कहते हुए गुरमीत ने स्ट्रगल के उस फेज के बारे में बात की, जब वो कुछ नहीं कर रहे थे लेकिन देबीना अपने करियर में तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रही थीं.

Photo: Instagram @colortv

गुरमीत ने कहा कि- देबीना साउथ में अच्छा काम कर रही थीं, वो स्टार थीं. तब मैं बस बाइक पर इधर-उधर घूमता रहता था. पेट्रोल डालने तक के पैसे नहीं होते थे.

Photo: Instagram @colortv

इसके बाद देबीना कहती हैं कि- मैं दुआ करती थी, मेनिफेस्ट करती थी कि ये कुछ काम कर ले तो मैं बोल सकूं अपने मां-बाप को कि मैं इससे शादी करना चाहती हूं. 

Photo: Instagram @colortv

ये सुनने के बाद गुरमीत इमोशनल हो गए, वो उन्हें प्यार से एकटक देखते रहे. फिर एक्टर ने देबीना के पैर छूए तो एक्ट्रेस ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया. 

ये नजारा देख शो की होस्ट शोनाली बेंद्रे भी अपना दिल हार बैठीं. तो वहीं एक्टर अभिनव शुक्ला दौड़ कर आए और देबीना के पैर छूते हुए बोले- आशीर्वाद ले लूं. 

ये देख उनकी एक्ट्रेस पत्नी रुबीना चुप नहीं रह पाईं और बोलीं कि अपनी बीवी का आशीर्वाद लेना है, दूसरे की बीवी का नहीं लेना है. ये सुन देबीना भी हंस पड़ीं.