31 Oct 2025
PHOTO: Screengrab
गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. पति, पत्नी और पंगा के बाद इनकी जोड़ी लाफ्टर शेफ 3 में नजर आने वाली है.
PHOTO: Instagram @debinabon
लाफ्टर शेफ शुरू होने से पहले देबिना, मनीषा रानी के यूट्यूब शो बकलोल बातें में पहुंचीं. जहां उन्होंने पहली बार शादीशुदा जिंदगी का ऐसा सच बताया, जो सरप्राइज कर देने वाला है.
PHOTO: Screengrab
देबिना ने कहा कि ये मैं पहली बार बता रही हूं. गुरमीत साउथ अफ्रीका में थे. टीवी पर किसिंग सीन नहीं होते हैं. बस आप चेहरे के करीब आओ और फिर म्यूजिक चलने लगेगा.
PHOTO: Instagram @debinabon
एक्ट्रेस कहती हैं कि लेकिन फिल्मों में ऐसा नहीं होता है. गुरमीत, साउथ अफ्रीका में अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.
PHOTO: Instagram @debinabon
गुरमीत ने मुझे वहां से फोन किया कि देबिना अभी किसिंग सीन होने वाला है. मुझे बहुत घबराहट हो रही है. मैंने उनसे कहा कि याद करो कि तुम मुंबई आए क्यों थे.
PHOTO: Screengrab
देबिना कहती हैं कि मैंने गुरमीत से कहा कि हो सकता है कि अगर तुम हॉलीवुड जाओ, तो वहां और भी बहुत कुछ करना पड़े. मैंने उन्हें मोटिवेट किया.
PHOTO: Instagram @debinabon
मैंने गुरमीत से कहा कि ऐसा किसिंग सीन देना कि जैसे लगे तुम रियल में कर रहे हो. इस मौके को अच्छे से भुनाओ. ऐसा ना लगे कि तुम सीन करने में झिझक रहे हो.
PHOTO: Instagram @debinabon
एक्ट्रेस कहती हैं कि मैंने उनसे कहा कि मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगेगा ना ही मैं कुछ सोच रही हूं. गुरमीत का वो किसिंग सीन बहुत रोमांटिक तरीके से पर्दे पर दिखा.
PHOTO: Instagram @debinabon