18 Oct 2025
PHOTO: Instagram @gulshandevaiah78
गुलशन दैवेया को 'गोलियों की रासलीला', 'दहाड़', 'शैतान' और 'बधाई दो' जैसी मूवीज के लिए जाना जाता है.
PHOTO: Instagram @gulshandevaiah78
वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. गुलशन ने 2012 में कल्लिरोई त्जियाफेटा से शादी की थी.
PHOTO: Instagram @gulshandevaiah78
शादी के 8 साल बाद 2020 में गुलशन ने पत्नी से तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया. लेकिन शायद किस्मत में इनका अलग होना नहीं लिखा था.
PHOTO: Instagram @gulshandevaiah78
तलाक के बाद एक्टर को एहसास हुआ है कि वो अपनी पत्नी के बिना नहीं रह सकते. इसलिए उन्होंने दोबारा एक्स वाइफ के साथ आने का फैसला किया.
PHOTO: Instagram @gulshandevaiah78
वहीं उन्होंने बेबी प्लानिंग पर बात की है. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं पापा नहीं बनना चाहता हूं. क्योंकि जब आप पेरेंट बनते हो, तो जिम्मेदारी आती है.
PHOTO: Instagram @gulshandevaiah78
मैं बच्चे की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता. अगर मैंने बच्चा किया, तो मैं बहुत सारी चीजों में बंध जाऊंगा और अपनी लाइफ को अपने हिसाब से नहीं जी पाऊंगा.
PHOTO: Instagram @gulshandevaiah78
दूसरी बात ये है कि फिर मुझे पैसों के लिए काम करना होगा. अभी मैं कुछ प्रोजेक्ट्स छोड़ देता हूं. बच्चे के बाद लगेगा कि यार पैसे कमाने हैं, तो कर लो जो मिल रहा है.
PHOTO: Instagram @gulshandevaiah78
बेबी होने के बाद शायद मैं पैसों के लिए काम करूं, शायद ना भी करूं. इसलिए मैंने उस शायद को लाइफ से ब्लॉक कर दिया है.
PHOTO: Instagram @gulshandevaiah78