बच्चे की जिम्मेदारी से तंग मशहूर एक्टर, नहीं बनना पिता, बोला- मेरी आजादी...

23 OCT 2025

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

एक्टर गुलशन देवैया का 2020 में तलाक हो गया था, उनकी शादी 8 साल ही चली. इस दौरान कपल ने कोई फैमिली प्लानिंग नहीं की. 

गुलशन को नहीं चाहिए बच्चा

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

गुलशन ने बताया कि वो पिता बनना ही नहीं चाहते. वो इस फैसले पर स्ट्रॉन्गली विश्वास करते हैं, इसकी वो सॉलिड वजह भी बताते हैं. 

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

हिंदी रश से गुलशन बोले- मुझे पिता नहीं बनना है. बहुत छोटी उम्र से, शायद 20-21 साल की उम्र से ही मुझे लगने लगा था कि ये मेरे लिए नहीं है. 

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

मैं अच्छा पिता बन सकता हूं, लेकिन मैं बनना नहीं चाहता. ये एक सेल्फिश डिसीजन है, मैं जानता हूं लेकन ऐसा ही है. 

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

मुझे कुछ चीजें अपने हिसाब से करनी है, अपनी जर्नी अपने हिसाब से जीनी है. अगर आपके ऊपर एक बच्चे के परवरिश की रिस्पॉन्सिबिलिटी आती है, तो आपको बदलना पड़ता है. 

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

गुलशन ने आगे उदाहरण देते हुए समझाया कि- मैंने कभी पैसों के लिए काम नहीं किया. सिर्फ पैसों के लिए मैंने एक भी प्रोजेक्ट नहीं किया. 

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

लेकिन बच्चे के परवरिश की जिम्मेदारी आएगी तो करना पड़ेगा. तो मैं उस शायद तो ब्लॉक कर रहा हूं. पता नहीं शायद नहीं करना पड़े, लेकिन शायद करना भी पड़ सकता है. 

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

बच्चा है तो बड़े होने तक आपको देखना ही है, मुझे मेरा बेस्ट देना ही होगा. वो परिवार है, करना ही होगा. तो मैं जो करना चाहता हूं वो नहीं कर पाऊंगा. 

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

गुलशन ने आगे कहा- मेरा फ्रीडम चला जाएगा. मुझे मेरी आजादी बहुत प्यारी है, इसलिए ये मतलबी सोच है मेरी. 

Photo: Instagram @gulshandevaiah78