न लवर-न पति, अगले जन्म 'बेटे' के रूप में चाहिए गोविंदा, कहकर सुनीता ने सबको चौंकाया

11 June 2025

Credit: Sunita Ahuja

गोविंदा की पत्नी सुनीता कभी भी अपने शब्दों को मिक्स करके नहीं बोलती हैं. हमेशा दो टूक बोलकर अपनी बात को पूरा रखना पसंद करती हैं. 

सुनीता का शॉकिंग बयान

हाल ही में सुनीता ने Instant Bollywood संग बातचीत में कहा कि वो अगले जन्म में गोविंदा को न तो लवर और न ही पति के रूप में बल्कि बेटे के रूप में चाहती हैं.

सुनीता ने कहा- मैं उसको बोलती हूं कि तू काम कर. पब्लिक तुझे मिस कर रही है. मैं बोलती हूं कि तू 20 किलो वजन कम कर.

उसने भी मुझे 6.7 साल पहले कहा था कि वो मुझे 'सिल्वेस्टर स्टैलन' बनकर दिखाएगा. क्योंकि वो मेरा फेवरेट एक्टर है. मैंने कहा वो इस जन्म में तो होने नहीं वाला है. 

अगले जन्म में तू मुझे पति के रूप में नहीं बेटे के रूप में चाहिए. तू मुझे पैसा नहीं दे रहा है कि मैं तेरी चम्चागिरी करूं. मैं इधर किसी की चम्चागिरी करने नहीं बैठी.

बता दें कि सुनीता पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में आई हुई हैं. एक्ट्रेस ने गोविंदा और उनके सर्कल को लेकर भी एक बयान दिया था.

सुनीता ने कहा था कि गोविंदा पिछले 17 साल से घर बैठे हैं. काम नहीं किया है. उनके सर्कल के 4 लोग हैं जो उनके खराब काम को भी अच्छा बताते हैं. जो कि गलत है.