12 NOV 2025
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
गोविंदा को अचानक बीती रात तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक्टर के वकील और दोस्त ललित बिंदल एक्टर की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया था.
Photo: Instagram @govinda_herono1
ललित ने बताया था कि रात में तबीयत बिगड़ने पर गोविंदा ने उन्हें कॉल करके घर बुलाया था. फिर डॉक्टर्स की सलाह के बाद वो उन्हें हॉस्पिटल लेकर आए थे.
Photo: Instagram @govinda_herono1
मगर फैंस के मन में ये बड़ा सवाल है कि जब देर रात गोविंदा की तबीयत बिगड़ी थी, तब उनकी पत्नी और बच्चे कहां थे? ललित ने एक्टर के परिवार को लेकर बड़ी जानकारी दी.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
HT संग बातचीत में ललित ने बताया- जब गोविंदा की तबीयत बिगड़ी तब उनकी पत्नी सुनीता और बेटी टीना मुंबई से बाहर थे. लेकिन गोविंदा की हेल्थ की जानकारी मिलते ही वो लौट आई हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
ललित बोले- सुनीता शहर में नहीं थीं. वो एक शादी अटेंड करने के लिए बाहर गई थीं. वो बीती देर रात ही मुंबई लौटी हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
'गोविंदा की बेटी टीना अपने काम के सिलसिले में चंडीगढ़ में थीं. वो भी अब मुंबई लौट रही हैं. शाम तक टीना पिता गोविंदा के साथ होंगी.'
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
इन सबके बीच अच्छी बात ये है कि गोविंदा की तबीयत अब बेहतर है. उनकी रिपोर्ट्स भी नॉर्मल आई हैं, इसलिए डॉक्टर्स ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja