'कांतारा' के देवों पर बोलकर फंसे थे रणवीर सिंह, मिला गोविंदा की पत्नी का सपोर्ट, बोलीं- इरादा...

11 Dec 2025

Photo: Yogen Shah

एक्टर रणवीर सिंह कुछ वक्त पहले एक बड़े विवाद में फंस चुके थे. गोवा में फिल्म फेस्टिवल के दौरान, उन्होंने ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' को लेकर कुछ कहा था. 

रणवीर सिंह का बयान

Photo: Instagram @ranveersingh

रणवीर इवेंट के दौरान ऋषभ की एक्टिंग की तारीफ करते हुए 'कांतारा' में दिखाए देवों को लेकर ऐसी बात कह गए, जो कई लोगों को आहत कर गईं. उन्होंने देवी चामुंडा को 'फीमेल भूत' कहा. 

Photo: Yogen Shah

फिर क्लाइमैक्स में दिखाए सीन को एक्ट करके दिखाने लगे, जिससे वहां मौजूद लोग काफी अनकंफर्टेबल हुए. इसके बाद, सोशल मीडिया पर रणवीर जमकर ट्रोल हुए. 

Photo: Screengrab

हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांगी, लेकिन फैंस ने उनकी एक नहीं सुनी. अब रणवीर सिंह की 'कांतारा' कॉन्ट्रोवर्सी पर एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने रिएक्ट किया है. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

जूम संग बातचीत में जब सुनीता, ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' को लेकर बातें कर रही थीं, तब उन्होंने रणवीर की कॉन्ट्रोवर्सी पर कहा, 'रणवीर का ईरादा गलत नहीं होगा, वो बहुत मस्ती करता है.'

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

'साउथ वाले बहुत सेंसेटिव होते हैं, इसलिए उन्हें रणवीर की बातें खराब लग गईं. लेकिन वो ऐसा नहीं है.' बता दें कि रणवीर ने इस पूरे मुद्दे पर माफी मांगते हुए साफ किया था कि उनका ईरादा गलत नहीं था.

Photo: Instagram @ranveersingh

वो उस मोमेंट सिर्फ ऋषभ शेट्टी के काम की तारीफ कर रहे थे. वहीं बात करें रणवीर सिंह की, तो इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म 'धुरंधर' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं.

Photo: Instagram @saraarjun