29 Aug 2025
PHOTO: Yogen Shah
अब तक लोग सुनीता आहूज को गोविंदा की पत्नी के तौर पर जानते आए हैं, लेकिन अब सुनीता खुद की पहचान बनाने की तैयारी में लग गई हैं.
PHOTO: Yogen Shah
कुछ दिन पहले सुनीता ने यूट्यूब की दुनिया में एंट्री ली. उन्होंने अब तक दो व्लॉग शेयर किए और दोनों ही व्लॉग सोशल मीडिया पर छा गए.
PHOTO: Screengrab
गोविंदा ने व्लॉगर बनने पर पत्नी को बधाई दी. फैन्स से ये भी कहा कि वो यूंही सुनीता को भर-भर कर प्यार देते रहें.
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja
अब सुनीता ने फराह खान के शो 'आंटी किसको बोला' से शोबिज की दुनिया में कदम रखा. वो शो की पहली जज बन गई हैं.
PHOTO: Screengrab
सुनीता के साथ साजिद खान और फराह खान भी शो पर बतौर जज नजर आएंगे. सुनीता, साजिद और फराह तीनों ही मजेदार अंदाज के लिए मशहूर हैं. तीनों को साथ देखना दिलचस्प होने वाला है.
PHOTO: Yogen Shah
इससे पहले एक इंटरव्यू में सुनीता ने कपिल शर्मा शो को जज करने की इच्छा जताई थी. लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया.
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja
कपिल शर्मा शो ना सही, सुनीता, फराह के शो की जज जरूर बन गई हैं. वो धीरे-धीरे शोबिज की दुनिया में पैर जमा रही हैं.
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja
देखना होगा कि गोविंदा की तरह नंबर वन बनती हैं या नहीं.
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja