गोविंदा की पत्नी के प्यार में 30 साल का हीरो? TV पर बोला-I Love You, सुनकर चौंकी सुनीता

14 Sep 2025

Photo: Instagram @colorstv @aebyborntoshine

कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा गेस्ट बनकर पहुंचीं. शो में उन्होंने अपने खास अंदाज से चार चांद लगा दिए. 

सुनीता संग अभिषेक की मस्ती

Photo: Aajtak

टीवी एक्टर अभिषेक कुमार ने भी सुनीता से फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. सुनीता भी अभिषेक संग मस्ती-मजाक करती दिखीं. 

Photo: Instagram  @aebyborntoshine

अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिषेक टीवी पर सुनीता को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. 

Video: Instagram @colorstv

30 साल के अभिषेक खुद से उम्र में बड़ी सुनीता को नेशनल टीवी पर I Love You बोलते दिखे. अभिषेक का रोमियो मूड फैंस को एंटरटेनिंग लग रहा है. 

Photo: Instagram @colorstv

अभिषेक का सुनीता के लिए प्रपोजल सुनकर स्वरा भास्कर के पति फहाद बोले- मैम ये वो वाला I Love You आपको बोल रहा है, जिसमें 39 दूसरी लड़कियां भी हैं.

Photo: Instagram  @aebyborntoshine

मगर अभिषेक आगे सुनीता से बोले- आप मिल गईं अब मुझे कोई और नहीं चाहिए. इसपर सुनीता पूछती हैं- पक्का? चल ठीक है.

Photo: Instagram @colorstv

ये बोलकर सुनीता मुस्कुराने लगती हैं. अभिषेक और बाकी सेलेब्स की भी हंसी छूट जाती है. सभी सुनीता और अभिषेक के बीच की मस्ती-मजाक को काफी एन्जॉय करते दिखे. 

Photo: Instagram @colorstv

प्रोमो वीडियो पर फैंस के भी काफी मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि सुनीता जहां भी जाती हैं वहां अपने खास अंदाज से समा बांध देती हैं. 

Photo: Instagram @colorstv