14 Sep 2025
Photo: Instagram @colorstv @aebyborntoshine
कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा गेस्ट बनकर पहुंचीं. शो में उन्होंने अपने खास अंदाज से चार चांद लगा दिए.
Photo: Aajtak
टीवी एक्टर अभिषेक कुमार ने भी सुनीता से फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. सुनीता भी अभिषेक संग मस्ती-मजाक करती दिखीं.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिषेक टीवी पर सुनीता को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं.
Video: Instagram @colorstv
30 साल के अभिषेक खुद से उम्र में बड़ी सुनीता को नेशनल टीवी पर I Love You बोलते दिखे. अभिषेक का रोमियो मूड फैंस को एंटरटेनिंग लग रहा है.
Photo: Instagram @colorstv
अभिषेक का सुनीता के लिए प्रपोजल सुनकर स्वरा भास्कर के पति फहाद बोले- मैम ये वो वाला I Love You आपको बोल रहा है, जिसमें 39 दूसरी लड़कियां भी हैं.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
मगर अभिषेक आगे सुनीता से बोले- आप मिल गईं अब मुझे कोई और नहीं चाहिए. इसपर सुनीता पूछती हैं- पक्का? चल ठीक है.
Photo: Instagram @colorstv
ये बोलकर सुनीता मुस्कुराने लगती हैं. अभिषेक और बाकी सेलेब्स की भी हंसी छूट जाती है. सभी सुनीता और अभिषेक के बीच की मस्ती-मजाक को काफी एन्जॉय करते दिखे.
Photo: Instagram @colorstv
प्रोमो वीडियो पर फैंस के भी काफी मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि सुनीता जहां भी जाती हैं वहां अपने खास अंदाज से समा बांध देती हैं.
Photo: Instagram @colorstv