18 OCT 2025
Photo: Instagram @govinda_herono1
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में पवन सिंह, खेसारी और बिग बॉस की चर्चा रही. सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की फिर अफवाह उड़ी. पंकज धीर के निधन से मातम पसरा. जानें और क्या हुआ.
Photo: Yogen Shah
राइज एंड फॉल सीजन 1 के विनर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी बन गए हैं. फिनाले में उनका मुकाबला आरुष भोला से था.
Photo: Instagram @arjunbijlani
बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में कर्ण का रोल निभाने वाले एक्टर पंकज धीर अब हमारे बीच नहीं रहे. 68 साल की उम्र में वो कैंसर से जंग हारे.
Photo: Screengrab
बिग बॉस 19 में मालती चाहर, फरहाना भट्ट और अमाल मलिक ने हंगामा बरपाया हुआ है. वीकेंड का वार में अमाल को सलमान से डांट पड़ी है.
Photo: Instagram @colorstv
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव RJD की सीट पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. वो छपरा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं.
Photo: Instagram @khesari_yadav
राइज एंड फॉल के फिनाले में पवन सिंह गेस्ट बने. उन्होंने धनश्री को साड़ी गिफ्ट की. उनके साथ डांस किया और भोजपुरी मूवी में हीरोइन बनाने का वादा भी किया.
Photo: Instagram @singhpawan999
सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी की फिर से अफवाह उड़ी. पैप्स के सामने उनके पति जहीर ने पत्नी के बेबी बंप पर हाथ रखकर प्रैंक किया.
Photo: Instagram @aslisona
ज्योति सिंह को लेकर दावा किया गया कि पति पवन सिंह से तलाक के लिए उन्होंने 30 करोड़ एलिमनी मांगी है. इन खबरों को ज्योति ने गलत बताया है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
गोविंदा ने सुपर डांसर चैप्टर 5 के फिनाले में विदेशी हसीना संग एंट्री मारी. उन्होंने मजाक में कहा कि वो दूसरी शादी करेंगी. उन्हें गोरे बच्चे चाहिए.
Photo: Social Media