खत्म हुआ चार्म! सस्ती कार में घूम रहे 'हीरो नंबर 1' गोविंदा, देखकर फैन्स हैरान  

30 Jan 2026

PHOTO: Insrtgram@govinda_herono1

बदली गई गोविंदा की जिंदगी

गोविंदा 90s और 2000s की शुरुआत में अपनी फिल्मों से बड़े पर्दे पर राज करते थे. लेकिन पिछले कई साल से वो सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं.

PHOTO: Insrtgram@govinda_herono1

इस बीच गोविंदा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बहुत सारी खबरें सामने आती रहती हैं.

PHOTO: Insrtgram@govinda_herono1

अब सोशल मीडिया उनका ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैन्स को झटका लगा है.  

PHOTO: Screengrab

वीडियो में बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा उत्तर प्रदेश की एक Hyundai Aura टैक्सी में बैठते नजर आ रहे हैं. टैक्सी पर 'भारत सरकार' लिखा हुआ है.

PHOTO: Screengrab

अभी ये पता नहीं चला कि वो वहां फिल्म की शूटिंग के लिए गए थे या किसी दूसरे प्रोफेशनल काम के लिए. पर फैन्स उन्हें सस्ती कार में देखकर हैरान हैं.

Video: Social Media 

क्योंकि किसी भी स्टार को Mercedes, Audi और BMW जैसी महंगी कारों में घूमते देखा जाता. 

PHOTO: Screengrab

इसलिए गोविंदा को कम बजट वाली कार में देखकर फैन्स इसे उनका डाउनफॉल समझ रहे हैं.

PHOTO: Insrtgram@govinda_herono1

एक यूजर ने लिखा कि इतने बड़े स्टार का इतना तगड़ा डाउनफॉल कैसे आ सकता है? गोविंदा कहीं जा रहे हैं और उन्हें Aura गाड़ी लेने आई है. 

PHOTO: Insrtgram@govinda_herono1

फैन ने कहा कि गांवों और गलियों में परफॉर्मेंस से लेकर Aura तक, गोविंदा को ऐसे देखना दिल तोड़ने वाला है. 

PHOTO: Insrtgram@govinda_herono1

हालांकि, गोविंदा इशारों में बता चुके हैं कि जल्द ही उनका नया सफर शुरू होने वाला है. 'हीरो नंबर 1' का ये सफर कब शुरू होगा, इसका इंतजार हर किसी को है.

PHOTO: Insrtgram@govinda_herono1

Read Next