18 Oct 2025
Photo: Instagram @govinda_herono1
गोविंदा ने यूं तो बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जिसके लिए उन्होंने भारी फीस भी चार्ज की होगी. लेकिन एक ऐसी फिल्म भी उनके करियर में है.
Photo: Instagram @govinda_herono1
जिसके लिए एक्टर को पैसे तो नहीं मिले, लेकिन उन्हें एक दर्जन केले और एक नारियल फीस के तौर पर मिला. हाल ही में इसका खुलासा खुद गोविंदा ने काजोल और ट्विंकल के शो 'टू मच' पर किया है.
Photo: Instagram @govinda_herono1
दरअसल, ये चर्चा तब शुरू हुई जब गोविंदा ने 90s में हॉलीवुड फेम समांथा फॉक्स के साथ एक गाना शूट किया था. ये बात सुनकर वहां मौजूद चंकी पांडे भी हैरान रह गए थे.
Photo: Screengrab
गोविंदा ने जिस फिल्म में वो गाना शूट किया था, उसी फिल्म के लिए उन्हें पैसों के बदले एक दर्जन केले और नारियल मिले थे. एक्टर ने बताया कि वो क्यों उस फिल्म को करने के लिए माने थे.
Photo: Instagram @govinda_herono1
गोविंदा ने कहा, 'मैंने शुबीर मुखर्जी जी की एक फिल्म रॉक डांसर की थी. वो मेरे घर आए थे, तब मेरी मां ने मुझसे कहा कि मैं एक दर्जन केले और एक नारियल के लिए वो फिल्म कर लूं.'
Photo: Instagram @govinda_herono1
'मैंने उनसे कारण पूछा, तो उन्होंने कहा कि चीची याद है, तुम छोटे थे और मैं तुम्हें एक स्टूडियो भेजा करती थी. हमारे पास पैसे नहीं हुआ करते थे.'
Photo: Instagram @govinda_herono1
'तो वहां सती रानी, जो उनकी मां थीं, वो मुझे अपने पल्लू में छुपाकर पैसे निकालकर देती थीं और कहती थीं कि ये अपनी मां को दे देना. तब मां ने बताया कि हमने इनका बहुत पैसा लिया हुआ है, तो तुम इनसे एक पैसे मत लेना.'
Photo: Instagram @govinda_herono1
बता दें कि शुबीर मुखर्जी एक्ट्रेस काजोल के चाचा हैं, जिन्होंने 90s के दौरान कई फिल्में प्रोड्यूस की और लिखी भी हैं. हालांकि उनकी बनाई हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाईं.
Photo: Instagram @kajol