Top News: पापा संजय से बिगड़ा त्रिशाला का रिश्ता? पवन सिंह पर भड़कीं पत्नी, बोलीं- आत्मदाह...

30 AUG 2025

Photo: Instagram @singhpawan999/trishaladutt

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में बिग बॉस, गोविंदा-सुनीता के पैचअप, भोजपुरी स्टार पवन सिंह की चर्चा रही. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

Photo: Instagram @singhpawan999

तलाक की खबरों के बीच गोविंदा और सुनीता आहूजा साथ आए. उन्होंने मिलकर बाप्पा का घर में स्वागत किया. तलाक की खबरों को खारिज किया.

Photo: Yogen Shah

बिग बॉस में घरवालों के बीच खाने को लेकर झगड़े हो रहे हैं. गौरव खन्ना ज्यादातर घरवालों के निशाने पर हैं. पहली कैप्टन कुनिका सदानंद बनी हैं.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी की मिक्सड रिव्यू मिले. मूवी ने पहले दिन 7.25 करोड़ का बिजनेस किया है.

Photo: Instagram @janhvikapoor

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने स्टेज पर लाइव शो के दौरान एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर को छुआ. इस हरकत के लिए उनकी जमकर आलोचना हो रही है.

Photo: Social Media

पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने उनपर गंभीर आरोप लगाए. उन्हें अकेला छोड़ने, उनके पेरेंट्स का अपमान करने की बात की. ज्योति ने आत्मदाह करने की धमकी दी.

Photo: Instagram @singhpawan999

उनके मुताबिक वो महीनों से पवन सिंह से बात करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन एक्टर उनसे बात नहीं कर रहे, ना ही मैसेज में जवाब देते हैं, ना फोन उठाते हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999

खबरें हैं ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट शादी के 4 साल बाद तलाक लेने वाले हैं. एक्ट्रेस ने गणेशोत्सव का सेलिब्रेशन पति के बिना मनाया. तबसे तलाक की खबरें चल रही हैं.

Photo: Instagram @aisharma812

त्रिशाला दत्त ने क्रिप्टिक पोस्ट में परिवार, पेरेंटिंग, मेंटल हेल्थ पर बात की. लिखा कि आपकी फीलिंग्स को अनदेखा करने वाले लोग 'परिवार' कहलाते हैं. तबसे खबरें उड़ी कि पिता संजय संग उनका रिश्ता बिगड़ा है.

Photo: Instagram @trishaladutt