'वो अलग होंगे...', 38 साल बाद पत्नी सुनीता से तलाक लेंगे गोविंदा? दोस्त ने बताया सच

26 Aug 2025

Photo: Instagram @govinda_herono1

बॉलीवुड की नंबर 1 जोड़ियों में शुमार गोविंदा और सुनीता आहूजा का रिश्ता टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. उनके रिश्ते में खटपट की खबरें हैं.

गोविंदा-सुनीता लेंगे तलाक?

Photo: Instagram @govinda_herono1

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनके बीच चीजें ठीक नहीं हैं. 38 साल बाद दोनों अपने रिश्ते को खत्म कर सकते हैं. वे तलाक लेने वाले हैं.

Photo: Instagram @govinda_herono1

अब पिंकविला संग बातचीत में डायरेक्टर पहलाज निहलानी ने गोविंदा-सुनीता के रिश्ते का सच बताया है. उनका कहना है वे कभी अलग नहीं हो सकते हैं.

Photo: Instagram @govinda_herono1

पहलाज ने कहा- वो कभी अलग होंगे नहीं. किसी ने कहा उन्होंने तलाक फाइल किया. मैंने बोला- वे दोस्त की तरह हैं, चाहे बतौर फैमिली बोलो या वर्क पार्टनर कहो...

Photo: Instagram @pahlajnihalani

निहलानी का मानना है जो खबरें चल रही हैं, वो उनकी इक्वेशन के साथ मैच नहीं करतीं. उनकी दोस्ती-पार्टनरशिप में दिक्कत आ सकती है. लेकिन गोविंदा-सुनीता अलग नहीं हो सकते.

Photo: Instagram @pahlajnihalani

सुनीता ने अपने पुराने इंटरव्यू में दावा किया था कि गोविंदा के आसपास के लोग उन्हें तरक्की नहीं करने देते. उनकी इस बात से पहलाज भी सहमत दिखे.

Photo: Instagram @govinda_herono1

वो कहते हैं- सुनीता जो बोली है वो गलत नहीं है. वो सही है. क्योंकि पंडितों ने बेड़ा गरक कर दिया है. पहलाज से पूछा गया क्यों उन्होंने कभी गोविंदा को फोन कर समझाया नहीं?

Photo: Instagram @pahlajnihalani

डायरेक्टर ने कहा- नहीं, जिंदगी में किसी को सलाह देना बहुत गलत है. सलाह देने का मतलब अपने आप को नीचे गिराने वाली बात है.

Photo: Instagram @pahlajnihalani

ऐसा कि आप खुद ही पागल बन जाओ, सच्चाई बोलना और सच्चाई सुनने में बहुत बड़ा फर्क है. मैं गोविंदा के लिए कभी गलत नहीं बोलूंगा.

Photo: Instagram @govinda_herono1

पहलाज के मुताबिक, गोविंदा की सोच कभी-कभी गड़बड़ हो जाती है क्योंकि वो लोगों की ज्यादा सुनने लगते हैं. फीडिंग हो जाती है और गोविंदा मान जाते हैं.

Photo: Instagram @pahlajnihalani