24 AUG 2025
Photo: Instagram @tina.ahuja
गोविंदा और सुनीता आहूजा का रिश्ता एक बार फिर सर्खियों में है. चर्चा है कि सुनीता ने गोविंदा से अलग होने का फैसला कर लिया है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
कपल के सेपरेशन की खबरें आग की तरह फैली हुई हैं. लेकिन दोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर अब तक रिएक्ट नहीं किया है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
मगर Hindustan Times संग बातचीत में गोविंदा-सुनीता की बेटी टीना आहूजा ने अपने मम्मी-पापा के रिश्ते का सच बताया है.
Photo: Instagram @tina.ahuja
इंटरव्यू के दौरान टीना से उनके पेरेंट्स गोविंदा और सुनीता के तलाक की वायरल रिपोर्ट्स के बारे में पूछा गया. इन रिपोर्ट्स को टीना ने पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद बताया.
Photo: Instagram @tina.ahuja
टीना बोलीं- ये सब अफवाहें हैं. मैं इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देती हूं.
Photo: Instagram @tina.ahuja
टीना से आगे पूछा गया तलाक की वायरल खबरों से उनके पेरेंट्स कैसे डील करते हैं? इसपर उन्होंने कहा- क्या बोलूं मैं? मेरे पिता तो अभी इंडिया में ही नहीं हैं.
Photo: Instagram @tina.ahuja
अपने परिवार के बारे में आगे बात करते हुए टीना बोलीं- मैं बहुत ब्लेस्ड फील करती हूं कि मेरे पास इतना अच्छा परिवार है.
Photo: Instagram @tina.ahuja
'हमें मीडिया, फैंस और हमारे चाहनेवालों से जितना भी प्यार, सपोर्ट मिल रहा है मैं उसके लिए बेहद शुक्रगुजार हूं.'
Photo: Instagram @tina.ahuja
बता दें कि सुनीता और गोविंदा की शादी को 38 साल हो चुके हैं. कपल के 2 बच्चे हैं. दोनों ही अपने बच्चों संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. ऐसे में कपल के सेपरेशन की खबरें फैंस को भी उदास कर देती हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja