बारिश में गोविंदा संग नाचीं पत्नी सुनीता, दमदार अंदाज में किया गणपति बाप्पा का विसर्जन

29 Aug 2025

Photo: Instagram/@govindafanpage._1

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 रहे गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं. दोनों के तलाक की खबरें आ रही थीं, जिसे दोनों ने अपने अंदाज में खारिज किया.

गोविंदा-सुनीता का डांस

Photo: Instagram/@govindafanpage._1

गणेश चतुर्थी के दिन गोविंदा और सुनीता ने अपने घर गणपति बाप्पा का स्वागत किया था. इसके बाद 28 अगस्त की शाम पूरे परिवार ने धूमधाम से भगवान गणपति का विसर्जन किया.

Photo: Instagram/@govindafanpage._1

इस मौके पर सुनीता और गोविंदा को साथ नाचते देखा गया. दोनों ने साथ में खूब ठुमके लगाए. गणपति बाप्पा को विसर्जन के लिए ले जाते हुए बारिश हो रही थी, लेकिन सुनीता का डांस फिर भी नहीं रुका.

Photo: Instagram/@govindafanpage._1

गणेश चतुर्थी के दिन सुनीता आहूजा और गोविंदा ने अपने तलाक की अफवाहों पर बात करते हुए कहा था कि ये सही नहीं हैं. साथ ही उन्होंने पैपराजी से अफवाहें न फैलाने का निवेदन किया था.

Photo: Yogen Shah

त्योहार के मौके पर सुनीता और गोविंदा को काफी खुश देखा गया था. सुनीता का कहना था कि वो और गोविंदा खुशी-ख़ुशी, चिपककर फोटो खिंचवा रहे हैं, इससे ज्यादा उनके अच्छे रिश्ते का क्या सबूत चाहिए.

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja

बता दें कि खबर थी कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा पर अत्याचार, अफेयर और अकेला छोड़ने का आरोप लगाते हुए मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली है.

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja