मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामकर TV शो में पहुंचे गोविंदा, शिल्पा शेट्टी संग लगाए ठुमके, चौंकी गीता कपूर

11 OCT 2025

Photo: Screengrab

बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. मगर अब वो टीवी पर डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 5' में नजर आने वाले हैं. 

मिस्ट्री गर्ल संग दिखे गोविंदा

Photo: Screengrab

शो का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है. वीडियो में देख सकते हैं कि गोविंदा एक फिरंगी लड़की का हाथ थामकर शो में ग्रैंड एंट्री लेते हैं. 

Photo: Screengrab

गोविंदा को विदेशी लड़की का हाथ थामे देखकर शो के जज और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी हैरान रह जाते हैं. गोविंदा के साथ मिस्ट्री गर्ल को देख वो पूछते हैं- ये कौन है?

Video: Instagarm @sonytvofficial

शो की दूसरी जज शिल्पा शेट्टी और कोरियोग्राफर गीता कपूर भी गोविंदा को मिस्ट्री गर्ल संग देखकर दंग रह जाती हैं. 

Credit: Credit name

गोविंदा शो में फुल स्वैग में दिखाई दिए. जींस, व्हाइट टी- शर्ट संग उन्होंने प्रिंटेड ब्लेजर कैरी किया. क्लीन शेव में गोविंदा सुपर हैंडसम लगे. 

Photo: Screengrab

गोविंदा ने शो में शिल्पा शेट्टी संग धमाकेदार डांस भी किया. अपनी मौजूदगी से उन्होंने शो में चार चांद लगा दिए.

Video: Instagarm @sonytvofficial

डांस रियलिटी शो में गोविंदा को देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फैंस गोविंदा पर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस को अब बेसब्री से एपिसोड का इंतजार है. 

Photo: Instagarm @govinda_herono1

बता दें कि गोविंदा लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसी चर्चा है कि पत्नी सुनीता संग उनके रिश्ते में दरार आ गई है. हालांकि, गोविंदा ने कभी इस बारे में ऑफिशियली कुछ नहीं कहा. 

Photo: Instagarm @govinda_herono1