बॉडी बनाने के चक्कर में बीमार हुए गोव‍िंदा, बोले- 'योग करो, एक्सरसाइज मुश्किल...'

12 Nov 2025

(Photo: Instagram @govinda_herono1)

गोविंदा अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट गए हैं. हॉस्पिटल से निकलने के बाद गोविंदा की पहली झलक देखने को मिली. 

क्यों बिगड़ी गोविंदा की तबीयत?

(Photo: Instagram @govinda_herono1)

गोविंदा फिट नजर आए. उन्होंने पैप्स से बात भी की और अपनी हेल्थ को लेकर जानकारी भी दी.

Photo: Screengrab

गोविंदा से जब पैप्स ने पूछा कि उनकी तबीयत कैसी है तो उन्होंने बताया कि इंटेंस एक्सरसाइज करने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी.

Video: Aajtak

गोविंदा बोले- मैं अच्छा हूं, ज्यादा हार्ड वर्क कर लिया. योग प्राणायाम अच्छा है. ज्यादा हैवी एक्सरसाइज जो करते हैं, वो टफ है.

(Photo: Instagram @govinda_herono1)

'मैं ट्राई कर रहा हूं कि पर्सनैलिटी ज्यादा अच्छी हो जाए. लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि योग प्राणायाम करें, वहीं अच्छा है.'

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

गोविंदा अपने ट्रीटमेंट पर बोले- डॉक्टर्स ने मेडिसिन दी हैं. जो लोग योग प्राणायाम करते हैं, उनसे मैं खासतौर पर ये कहना चाहूंगा कि वही ज्यादा अच्छा है. 

(Photo: Instagram @govinda_herono1)

हॉस्पिटल से निकलते वक्त गोविंदा फुल डैशिंग लुक में दिखाई दिए. ब्लेजर, टीशर्ट और ग्लासेस में वो फिट एंड फाइन लगे. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

बता दें कि बीती रात गोविंदा को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. राहत की बात ये है कि उनके टेस्ट की रिपोर्ट्स नॉर्मल आई हैं. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja