गोविंदा ने नीलम से गुपचुप रचाई थी शादी? सालों बाद अफयेर पर तोड़ी चुप्पी

7 Oct 2025

PHOTO: Instagram @govinda_herono1

90 के दशक के सुपरस्टार रहे गोविंदा 61 की उम्र में कमबैक करने जा रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कमबैक का ऐलान किया है.

अफयेर पर क्या बोले गोविंदा? 

PHOTO: Instagram @govinda_herono1

कमबैक से पहले गोविंदा रियलिटी शोज और इंटरव्यूज में अपने करियर-लाइफ पर बात कर रहे हैं. इस दौरान एक्टर ने उनके और नीलम के अफेयर का सच भी बताया.

PHOTO: Instagram @govinda_herono1

गोविंदा से पूछा गया कि आपकी बहुत सारी हीरोइन संग पेयरिंग थी. हमें लगता था कि आपने नीलम से शादी कर ली है. नीलम के साथ ही पिक्चर्स आ रही हैं. वो दौर कैसा था?

PHOTO: Instagram @govinda_herono1

Game Changers With MJ संग बातचीत में गोविंदा ने कहा कि मुझे समझ आ गया था कि मैं जिन लोगों के साथ फिल्म कर रहा हूं, वो प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बहुत बड़े नहीं हैं. 

PHOTO: Instagram @govinda_herono1

'मैं भी ऊभर रहा था और वो भी अपना काम कर रहे थे.' नीलम संग अफेयर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'वो अफयेर का दौर था.'

PHOTO: Instagram @govinda_herono1

'अगर आपके अफयेर की चर्चा होगी, तो आपकी बातें भी होंगी. किसी ना किसी वजह से आपकी चर्चा होनी चाहिए. थोड़ा तो चलना चाहिए इस तरह का.'

PHOTO: Yogen Shah

'उस टाइम पर ये भी था कि अगर आपने शादी कर ली, तो आप इंडस्ट्री से बाहर. इसलिए मैंने तीन साल तक अपनी शादी छिपाई थी. बेचारी सुनीता घर पर ही पड़ी रहती थी.'

PHOTO: Instagram @govinda_herono1

'सुनाती जो दिल में आता है, वो कह देती है, लेकिन उस टाइम हम दोनों अपनी शादी छिपाए हुए थे.'

PHOTO: Instagram @govinda_herono1