दूसरी शादी करेंगे गोविंदा? विदेशी हसीना पर लट्टू, बोले- गोरे बच्चे चाहिए, चौंकी शिल्पा

15 OCT 2025

Photo: Instagram @govinda_herono1

सुपर डांसर चैप्टर 5 के महाफिनाले में हीरो नंबर 1 गोविंदा ने खूब धमाल मचाया. एक्टर ने सबको जमकर हंसाया.

गोविंदा का खुलासा

Photo: Instagram @govinda_herono1

शो को ट्रॉफी अध्याश्री और सुकृति ने जीती है. इस बार शो को एक नहीं बल्कि दो विनर मिले हैं.

Photo: Instagram @sonytvofficial

शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें गोविंदा एक विदेशी हसीना संग स्टेज पर नजर आते हैं. दोनों को साथ देख सब चौंक जाते हैं.

Photo: Instagram @sonytvofficial

गोविंदा ने विदेशी हसीना का परिचय बताते हुए कहा- मैंने सोचा था शादी करूंगा. मुझे बच्चे बहुत अच्छे लगते हैं.

Photo: Instagram @govinda_herono1

मैं चाह रहा था मुझे गोरे गोरे बच्चे हों. जो बच्चे हैं वो अच्छे हैं. लेकिन मैं चाहता था और जो बच्चे हों वो गोरे हों.

Photo: Instagram @govinda_herono1

गोविंदा की इन बातों को सुनकर शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर चौंक जाती हैं. गोविंदा को तभी पत्नी सुनीता का सेट पर कॉल आता है.

Photo: Instagram @govinda_herono1

पत्नी का फोन आते देख गोविंदा का टोन पूरी तरह से बदल जाता है. शो सुपर डांसर चैप्टर 5 में गोविंदा के प्रैंक ने सबको खूब एंटरटेन किया.

Photo: Social Media

एक्टर बीते दिनों सुनीता आहूजा संग अपनी शादी में खटपट को लेकर चर्चा में थे. हालांकि दोनों ने क्लियर किया कि उनके बीच सब ठीक है.

Photo: Instagram @govinda_herono1