'मैं किसी औरत का अपमान नहीं करता' हाथ जोड़कर बोले गोविंदा, देखती रहीं सुनीता और...

28 Aug 2025

PHOTO: Yogen Shah

पिछले काफी वक्त से गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की चर्चा चल रही थी, लेकिन गणपति उत्सव में साथ आकर दोनों ने क्लियर किया कि उनका तलाक नहीं हो रहा है.

गणेश चतुर्थी पर क्या बोले गोविंदा

PHOTO: Yogen Shah

असल में सुनीता और गोविंदा ने अपने घर पर गणपति पूजा रखी, जिसमें उन्होंने मीडिया को बुलाया. मीडिया संग बातचीत में कपल ने बताया कि उनके तलाक की अफवाह झूठी है.

PHOTO: Yogen Shah

गोविंदा कहते हैं कि मेरी कुछ भी औकात नहीं है, जो मां का आशीर्वाद है, वो मुझे लग गया. आप मुझे कभी किसी स्त्री का विरोध करते हुए नहीं देखेंगे.

PHOTO: Yogen Shah

घर-परिवार में सदैव माई से प्रार्थना करता हूं कि चाहें कितना भी बड़ा स्टारडम मिल जाए, कितने भी पैसे आ जाएं. पुरुष को ईश्वर ने कर्म दिया है. लेकिन जो भाग्य है, उसकी देवी सदैव स्त्री हुआ करती है.

PHOTO: Yogen Shah

आप सब जो हैं, बच्चे जो हैं खासकर, मां की सेवा कीजिए. मुझे तो पता नहीं था कि ऐसा हो जाता है, जो नहीं भी लिखा है वो भी मिल जाता है.

PHOTO: Yogen Shah

तो आप सब लोग मां की सेवा कीजिए. बाप की सेवा कीजिए. अगर नंबर वन बनना है, तो मां-बाप की सेवा करनी पड़ेगी. गणपति बप्पा मोरैया.

PHOTO: Yogen Shah

गणेश चतुर्थी के मौके पर एक ओर जहां गोविंदा दिल की बात कह रहे थे. वहीं सुनीता उन्हें ध्यान से देख और सुन रही थीं. सुनीता ने ये भी कहा कि उन्हें और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता.

PHOTO: Yogen Shah