16 Oct 2025
Photo: Instagram @govinda_herono1
बॉलीवुड स्टार गोविंदा यूं तो हर किसी के फेवरेट हैं. उन्हें लेकर खबरों का बाजार भी गरम रहता है. हालांकि एक्टर को लेकर कई सारी बातें ऐसी भी होती हैं जिससे उनकी छवि पर असर पड़ता है.
Photo: Instagram @govinda_herono1
गोविंदा को लेकर इंडस्ट्री में एक बात हर कोई कहता सुनाई देता है कि वो सेट पर लेट आते हैं. उनके कई लेट आने के किस्से भी मशहूर हैं. अब एक्टर ने अपने लेट आने की आदत पर चुप्पी तोड़ी है.
Photo: Yogen Shah
काजोल-ट्विंकल के शो टू मच पर गोविंदा से उनकी फिल्मों पर बात हुई. बताया गया कि वो एक साथ कई फिल्मों में काम किया करते थे. एक्टर एक दिन में पांच शिफ्ट लगातार किया करते थे.
Photo: Instagram @govinda_herono1
इसपर जब गोविंदा से पूछा गया कि वो कैसे अपनी फिल्मों के डायलॉग्स याद रखते थे, तब एक्टर ने कहा, 'मुझे सब डायलॉग याद रहते थे.'
Photo: Instagram @govinda_herono1
'मेरे भाई कीर्ति ने मुझे इतना डरा दिया था कि चीची, बिना प्लानिंग के फिल्में कर रहा है. ये नहीं चली, तो तू गया. वो मुझे इतना डराते थे कि मैं उसके कारण और भी ज्यादा ईमानदार बन गया.'
Photo: Instagram @govinda_herono1
'मैं बदनाम हुआ हूं कि मैं सेट पर टाइम पर नहीं आता हूं. मैं कहता हूं किसी के बाप के अंदर ताकत है कि वो पांच शिफ्ट करे और टाइम पर आए? मुमकिन ही नहीं है. इतनी ज्यादा शूटिंग कोई आदमी कैसे करेगा? यहां तो लोग एक फिल्म करके थक जाते हैं.'
Photo: Instagram @govinda_herono1
बता दें कि कुछ दिन पहले एक्टर रजत बेदी ने खुलासा किया था कि एक बार फिल्म 'जोड़ी नंबर 1' फिल्म के सेट पर गोविंदा 9 घंटे लेट आए, जिससे संजय दत्त भड़क गए थे.
Photo: Instagram @rajatbedi24
संजय दत्त का गुस्सा इतना ज्यादा एक्टर के प्रति बढ़ गया था कि वो उनकी गैरमौजूदगी में गोविंदा को गाली देने लगे थे. हालांकि जब गोविंदा सेट पर आए, तो चंद लम्हों में शूट खत्म करके चले गए.
Photo: Instagram @govinda_herono1