स्कूल फंक्शन में नाचे गोविंदा, लगाया 'UP वाला ठुमका', यूजर्स बोले- क्या डाउनफॉल है...

26 Jan 2026

Photo: Screengrab

अपनी दमदार एक्टिंग, ह्यूमरस अंदाज और डांस मूव्ज से लोगों का दिल जीतने वाले गोविंदा एक समय पर इंडस्ट्री में राज करते थे. मगर अब वो लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं.

स्कूल फंक्शन में नाचे गोविंदा

Photo: Instagram @govinda_herono1

फैंस बेकरारी से गोविंदा के बिग स्क्रीन पर लौटने के इंतजार में हैं. मगर फिल्मों से दूर गोविंदा अब यूपी के स्कूल में परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए.

Photo: Instagram @govinda_herono1

गोविंदा ने हाल ही में यूपी के प्रतापगढ़ के स्कूल के एनुअल फंक्शन में अपने सुपरहिट गाने पर डांस परफॉर्मेंस दी. 

Video: Instagram @__sanjaygupta01

स्कूल इवेंट में नाचते हुए गोविंदा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं. गोविंदा वीडियो में अपने गाने 'यूपी वाला ठुमका लगाओ...' गाने पर झूमते दिखे. 

Video: Instagram @AnilYadavmedia1

गोविंदा ने अपने कई दूसरे गानों पर भी परफॉर्म किया. डांस के साथ हीरो नंबर वन ने गाने भी गाए और सभी से बातचीत भी की.

Video: Instagram @__sanjaygupta01

बच्चों और टीचर्स के बीच यूपी के स्कूल में गोविंदा को डांस करता देखकर कई लोग दंग हो रहे हैं और कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

Photo: Screengrab

एक यूजर ने गोविंदा के लिए कहा- क्या डाउनफॉल है. UP के प्रतापगढ़ में छोटे से प्रोग्राम में नाचना पड़ रहा है. आप पैसे की कद्र नहीं करेंगे, तो पैसा भी आप की कद्र नहीं करेगा. 

Photo: Instagram @govinda_herono1

मगर गोविंदा के फैंस उनके सपोर्ट में आगे आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि गोविंदा जमीन से जुड़े इंसान हैं. अपने डांस से उन्होंने सभी को खुश किया है. 

Photo: Instagram @govinda_herono1

बता दें कि गोविंदा फिल्मों से दूर होकर भी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते हेडलाइन्स में बने रहते हैं. उनकी पत्नी सुनीता कई दफा पब्लिकली उनके अफेयर्स को लेकर हिंट दे चुकी हैं. हालांकि, गोविंदा ने इन चीजों को उनके खिलाफ साजिश बताया है. 

Photo: Instagram @govinda_herono1

Read Next