22 Oct 2025
PHOTO: Instagram @somyaseth
बॉलीवुड स्टार गोविंदा की भांजी और 'नव्या' फेम एक्ट्रेस सौम्या सेठ का घर नन्ही परी की किलकारियों से गूंज उठा है.
PHOTO: Instagram @somyaseth
एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है. दिवाली के मौके पर उन्होंने फैन्स के साथ गुड न्यूज शेयर की और बेटी की झलक दिखाई.
PHOTO: Instagram @somyaseth
तस्वीर में सौम्या पति और बेटे के साथ अपनी बेटी को गोद में लिए हुए नजर आ रही है. वो पहले से ही एक बेटे की मां हैं और बेटी के आने से उनका परिवार पूरा हो गया है.
PHOTO: Instagram @somyaseth
सौम्या ने बेटी का नाम आर्या सेठ रखा है. इस साल अप्रैल में उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. वो पूरी प्रेग्नेंसी एक्टिव रहीं.
Video: Instagram @somyaseth
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्हें स्टारप्लस के 'नव्या' शो से फेम मिला था. एक्ट्रेस की पहली शादी अरुण कपूर से हुई थी, लेकिन 2019 में उनका तलाक हो गया.
PHOTO: Instagram @somyaseth
सौम्या ने अरुण पर डोमेस्टिक एब्यूज का आरोप लगाया था. तलाक के बाद उनकी मुलाकात शुभम चुहाड़िया से हुई और दोनों ने जल्द ही शादी कर ली.
PHOTO: Instagram @somyaseth
सौम्या एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. अब वो अमेरिका में रहती हैं और रियल एस्टेट एजेंट के रूप में काम करती हैं.
PHOTO: Instagram @somyaseth
सौम्या, रागिनी खन्ना की चचेरी बहन हैं. रागिनी और सौम्या की मां रिश्ते में देवरानी-जेठानी हैं. इस लिहाज से वो गोविंदा की भांजी हुईं.
PHOTO: Instagram @somyaseth