10 Oct 2025
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
90s सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर अपनी केमिस्ट्री से लोगों का प्यार लूटते रहते हैं. उनकी जोड़ी फैंस की फेवरेट है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
लेकिन गोविंदा और सुनीता को लेकर अफवाहों का बाजार भी गरम रहता है. पिछले कुछ समय में उनके तलाक की खबरों ने खूब जोर पकड़ा. हालांकि वो सभी बातें बेफिजूल निकलीं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
तलाक की खबरों पर सुनीता कई बार अपनी बात सामने रख चुकी हैं. उन्होंने साफ कहा भी है कि उन्हें और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता. एक्टर उनसे बहुत प्यार करते हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
अब आज करवाचौथ के मौके पर गोविंदा ने सुनीता के लिए अपना प्यार दुनियाभर के सामने दिखा भी दिया है. उनकी पत्नी ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें उनका सबसे महंगा करवाचौथ गिफ्ट दिख रहा है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
गोविंदा ने पत्नी सुनीता को करवाचौथ के दिन करोड़ों रुपयों का सोने का हार गिफ्ट किया है, जो देखने में काफी भारी लग रहा है. उनकी पत्नी के चेहरे पर हार पहनने के बाद अलग सी चमक भी दिख रही है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता फोटो में खुलेआम अपना हार फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उन्होंने इसपर मजेदार कैप्शन भी लिखा. सुनीता ने लिखा, 'सोना कितना सोना है...गोविंदा मेरा करवाचौथ का गिफ्ट आ गया.'
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता का सोने का हार देखकर फैंस हैरान हैं. वो उनसे पूछ रहे हैं कि ये हार आखिर कितने ग्राम का है? वहीं कुछ लोग उनके पति गोविंदा की भी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja