घर पर बेहोश हुए गोविंदा, हॉस्पिटल में किया गया एडमिट, कहां बिजी हैं सुनीता?

12 Nov 2025

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

बुधवार सुबह गोविंदा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई. गोविंदा अपने घर पर अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया.

कहां बिजी हैं सुनीता?

PHOTO: Instagram @govinda_herono1

गोविंदा के वकील और दोस्त ललित बिंदल ने कहा कि वो थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे. सारे टेस्ट्स हो गए हैं. रिपोर्ट्स और न्यूरो कंसल्टेशन की राय का इंतजार है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.

PHOTO: Instagram @govinda_herono1

गोविंदा के बारे में जानने के बाद उनके फैन्स काफी परेशान नजर आए. हालांकि, अब तक एक्टर की हेल्थ पर परिवार का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. 

PHOTO: Instagram @govinda_herono1

सवाल ये है कि जब गोविंदा को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, तब सुनीता आहूजा कहां थीं. बीती रात सुनीता को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

एयरपोर्ट पर वो कैजुअल लुक में दिखीं. उन्होंने धर्मेंद्र के लिए दुआ की और कहा कि पंजाबी लोग हार नहीं मानते.

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

इससे पहले सुनीता दुबई के हिंदू मंदिर में देखी गई थीं, जहां उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो शूट किया.

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले गोविंदा, धर्मेंद्र से मिलने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचे थे. वो खुद गाड़ी ड्राइव करके हॉस्पिटल पहुंचे थे. 

PHOTO: Instagram @govinda_herono1