लुक बदलकर ट्रोल हुए गोविंदा, मूंछें-हेयरकट देख छूटी यूजर्स की हंसी, बताया डुप्लिकेट

21 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

90s में बॉलीवुड के हीरो न. 1 रहे गोविंदा अब लाइमलाइट से दूर हैं. लेकिन फैंस के दिलों में आज भी उनकी जगह खास है. अब गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं.

गोविंदा का उड़ा मजाक

गोविंदा को लेकर उनकी पत्नी सुनीता आहूजा लगातार बात कर रही हैं. इस बीच एक्टर ने अपना नया लुक शेयर कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

नई तस्वीरों और वीडियो में गोविंदा को फ्रेश हेयरकट और मूंछों के साथ देखा जा सकता है. सूट-बूट पहने गोविंदा का ये अंदाज काफी बढ़िया है. उन्होंने आंखों पर बड़ा चश्मा भी लगाया है.

गोविंदा को देखकर यूजर्स ने उन्हें असली गोविंदा का डुप्लिकेट बता दिया है. यूजर्स गोविंदा के नए लुक और बड़े चश्मे का मजाक बना रहे हैं.

इसके अलावा गोविंदा की फोटो के बैकग्राउंड में कचरा पड़ा भी देखा जा सकता है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'यार ये ओरिजिनल गोविंदा सर लग रहे हैं.'

दूसरे ने लिखा, 'अरे भाई, आप 90% गोविंदा जैसे लग रहे हैं.' एक और ने लिखा, 'ओरिजिनल भी नकली लग रहा है.' वहीं फैंस गोविंदा को देख बीते दिनों को याद कर रहे हैं. 

फैंस गोविंदा को दोबारा पर्दे पर देखना चाहते हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था. 2019 में आई ये फिल्म फ्लॉप रही थी.