11 January 2023
Source - Instagram
हीरो नंबर वन गोविंदा की बेटी हैं स्टाइलिश, दिल थाम कर देखें फोटोज
बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा अपनी एक्टिंग और डांस से लाखों दिलों पर राज करते हैं.
गोविंदा के बाद अब उनकी बेटी टीना आहूजा भी लोगों का दिल जीतती नजर आ रही हैं.
टीना आहूजा अपने ग्लैमरस लुक की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं.
टीना आहूजा एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं.
एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पिक्चर्स उनकी स्टाइलिश लाइफस्टाइल का सबूत हैं.
गोविंदा की बेटी टीना ने सेकेंड हैंड हस्बैंड से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
टीना अब तक कुछ फिल्म्स और म्यूजिक वीडियो में नजर आई हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान टीना ने कहा था कि वो भले ही गोविंदा की बेटी हैं, लेकिन उन्हें अपना रास्ता खुद तय करना है.
टीना आहूजा का फैंशन सेंस और बातें दोनों ही कमाल हैं.
ये भी देखें
9 साल बड़े बॉयफ्रेंड की बांहों में तेजस्वी, पार्टी में किया Kiss, साथ में झूमा कपल
जमा देने वाली ठंड में एक्ट्रेस ने पहनी बिकिनी, पूल में नहाया, उड़ाए फैंस के होश
3 बार बनीं गुरमीत की दुल्हन, फिर भी खुश नहीं देबीना, बच्चों के सामने करेंगी चौथी शादी?
विजय ने रोम में होने वाली दुल्हनिया रश्मिका संग मनाया न्यू ईयर? फोटो देख सरप्राइज फैन्स