31 January 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
33 साल की हैं गोविंदा की बेटी, ग्लैमर और खूबसूरती में सारा- अनन्या को देती हैं मात
टीना की फोटोज
गोविंदा की बेटी टीना का जन्म 16 जुलाई 1989 में मुंबई में हुआ था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इनका असली नाम नर्मदा अहूजा है, लेकिन घर में सब इन्हें टीना ही बुलाते हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
यह एक्ट्रेस होने के साथ कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं. अबतक टीना तीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
रियल लाइफ में टीना बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
वैसे हैं टीना 33 साल कीं, लेकिन इन्हें देखकर कोई कह नहीं सकता कि इनकी इतनी उम्र होगी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अक्सर ही गोविंदा को बेटी टीना संग स्पॉट किया जाता है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
जब-जब फैन्स दोनों को साथ देखते हैं, टीना को पापा गोविंदा का हूबहू बताते हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
टीना, स्टार किड्स सारा अली खान और अनन्या पांडे को भी खूबसूरती में फेल करती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
हमें भी टीना आप बहुत सुंदर लगती हैं. आप ऐसी ही रहिएगा.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
सालों तक TV से गायब रहे ये सितारे, 2025 में हुई धमाकेदार वापसी
'नन्हे राजकुमार काजू' से अबतक नहीं मिलीं भारती, हुईं उदास, बोलीं- जिंदगी में...
डिप्रेशन में बीते 2 साल, हिम्मत हार चुकी थी एक्ट्रेस, बुरे वक्त को याद कर हुई इमोशनल
कृष्ण भक्त बनी 35 साल की एक्ट्रेस, मिला नया नाम, बोली- जब से भारत आई हूं...