मराठी एक्ट्रेस संग गोविंदा का अफेयर? भड़कीं सुनीता, बोलीं- रंगे हाथ...

1 Nov 2025

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

गोविंदा और सुनीता आहूजा बॉलीवुड के हिट कपल हैं. सुनीता अब इंडस्ट्री में अपनी खुद की पहचान बना चुकी हैं. हाल ही में वो पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंचीं. 

एक्ट्रेस संग गोविंदा का अफेयर? 

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

पारस संग सुनीता ने दिल खोलकर बातें कीं. पारस ने उनसे गोविंदा के बारे में कई सवाल किए. उनके अफयेर और तलाक की चर्चा का भी जिक्र किया.

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

गोविंदा के अफेयर पर सुनीता कहती हैं- मैंने 10 बार बोला है कि सुना मैंने भी है, लेकिन जबतक मैं अपनी आंखों से ना देख लूं. या गोविंदा को रंगे हाथ ना पकड़ लूं. मैं कुछ नहीं कह सकती.

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

मैं सुन रही हूं कि गोविंदा का किसी मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर है. ये सब कोई उम्र नहीं है, ये सब करने का.

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

गोविंदा को अब अपनी बेटी को सेटल करने का सोचना चाहिए. यश के करियर का सोचना चाहिए. लेकिन अगर ऐसा कुछ होगा, तो मैं खुद सबको बताऊंगी. 

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

सुनीता कहती हैं कि मैं मातारानी से यही कहती हूं कि वो सबको सदबुद्धि दें. टाइम निकलने से पहले सबको अकल आ जाए.

PHOTO: Screengrab 

सुनीता ने गोविंदा के फिल्मों से दूर होने की वजह भी बताई. वो कहती हैं कि गोविंदा के आसपास अच्छे लोग नहीं हैं. उन्हें सब बेवकूफ बनाते हैं. मैं सच बोलती हूं इसलिए लोग मुझे पसंद नहीं करते. 

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja